जेएनयू आंबेडकर पीठ की स्थापना करेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 24 अप्रैल 2022

जेएनयू आंबेडकर पीठ की स्थापना करेगा

ambedkar-uni-in-jnu
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) जल्दी ही डॉक्टर बी आर आंबेडकर केंद्र और पीठ की स्थापना करेगा जो ‘सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक असमानताओं’’ को मिटाने पर अनुसंधान/अध्ययन करेंगे। जेएनयू और सामाजिक न्याय मंत्रालय के डॉक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी) के बीच हुए समझौते के तहत केंद्र और शिक्षण पीठ के गठन का फैसला लिया गया है। जेएनयू के कुलपति शांतिश्री धुलीपदी पंडित ने शुक्रवार को डीएआईसी के निदेशक डॉक्टर विकास त्रिवेदी के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में समझौते पर हस्ताक्षर किये। विश्वविद्यालय ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जेएनयू में अब डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर केंद्र और पीठ होगी... केन्द्र का मुख्य जोर सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक असमानताओं को मिटाने संबंधी अनुसंधान करने पर होगा।’’

कोई टिप्पणी नहीं: