- सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को त्वरित गति देने एवम न्याय के साथ विकास को मूर्त रूप देने को लेकर जिले के 81 पंचायतो में वरीय अधिकारियों द्वारा चल रही विकास योजनाओं का किया गया औचक निरीक्षण।
मधुबनी, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को त्वरित गति देने एवम न्याय के साथ विकास को मूर्त रूप देने को लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के चिन्हित 81 पंचायतो में वरीय अधिकारियों द्वारा चल रही विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी अमित कुमार द्वारा उक्त अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए प्रपत्र के अनुसार पंचायतो में चल रही विभिन्न योजनाओं की औचक निरीक्षण हेतु भेजा गया है। हर घर नल का जल,हर घर तक पक्की नली गली योजना,पंचायत स्थित सभी विद्यालयो का औचक निरीक्षण के तहत छात्र-छात्राओं,शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय की स्थिति,पेयजल,बिजली की स्थिति,एमडीएम,आदि की जाँच की गई। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक छात्रावास में छात्रावास का निरीक्षण, आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की उपस्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओं में लाभुकों के खाते में वितरण किए जाने की राशि की स्थिति, आपूर्ति के क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण, खाधान्न की गुणवत्ता की स्थिति, मनरेगा योजनाओं की समीक्षा, आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, पंचायत सरकार भवन की स्थिति का निरीक्षण, भू राजस्व मामलों से संबंधित किसी भी मुद्दे पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन ,ग्रामीण सड़को का निरीक्षण कर उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में संबधित जाँच अधिकारियों द्वारा आज ही जाँच प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें