मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के शहर में गाजा गद्दी चौक एक प्रमुख चौक है.पूर्व में मोतिहारी नगर निगम, बोर्ड के द्वारा गाजा गद्दी चौक के नाम को बदलकर सत्याग्रह चौक के नाम से नामित करने की स्वीकृति दी गयी है. इस चौक पर लगे बोर्ड भी गाजा गद्दी चौक के नाम से ही प्रदर्शित कर रहा है. इस संदर्भ में आम नागरिकों से इसके नामकरण को लेकर बार-बार अनुरोध किया जाता रहा है. फलस्वरूप प्रशासनिक पहल करते हुए तथा नगर निगम के बोर्ड में लिये गये निर्णय के आलोक में इस चौक का नाम गाजा गद्दी चौक से नामांतरण करते हुए सत्याग्रह चौक कर दिया गया है तथा इस संदर्भ में साइन बोर्ड भी स्थापित कर दी गयी है.उक्त जानकारी नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार द्वारा दी गयी है.अतः आज से गाजा गद्दी चौक को सत्याग्रह चौक के नाम से जाना जाएगा. इधर शिक्षक सह चांदमारी निवासी किशन श्रीवास्तव ने डीएम से चाँदमारी चौक का नाम बदलकर लोकनायक जय प्रकाश नारायण चौक रखने तथा बलुआ से चंचल बाबा मठ तक के सड़क का नाम लोकनायक जेपी पथ रखने का अनुरोध किया है. कहा कि इसकी घोषणा 3 वर्ष पूर्व मोतिहारी विधायक सह मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार जी ने की थी .लेकिन अब तक कुछ नही हुआ.
गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

मोतिहारी : गाजा गद्दी चौक को सत्याग्रह चौक के नाम से जाना जाएगा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें