मोतिहारी : जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने अमृत नीरा का लुत्फ भी उठाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

मोतिहारी : जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने अमृत नीरा का लुत्फ भी उठाया

amri-neera-moihari
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अरेराज प्रखंड परिसर में पहुंचकर जीविका अरेराज के द्वारा अमृत नीरा जीविका महिला उत्पादक समूह के तत्वावधान में नीरा उत्पादन- सह - विक्रय केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किए.खनिज लवण से भरपूर स्वस्थवर्धक ठंडा नीरा काफी लाभदायक है. इसमे विभिन्न के खनिज लवण प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.यह शरीर के लिए काफी लाभदायक है.जिलाधिकारी महोदय ने जीविका के कार्यों के काफी सराहना की है.मौके पर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने अमृत नीरा का लुत्फ भी उठाया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार,प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, नीरा विशेषज्ञ अनिल कुमार, जीविका समूह की महिला ब्युटी कुमारी, मुन्नी देवी, बबीता देवी , कसीरा खातून आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: