बिहार : MLC चुनाव में सोमवार को होगा मतदान, प्रशासन चुस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 अप्रैल 2022

बिहार : MLC चुनाव में सोमवार को होगा मतदान, प्रशासन चुस्त

mlc-election-voting
पटना : बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले 24 सीटों पर चुनाव का प्रचार – प्रसार शनिवार की शाम 4 बजे खत्म हो गया। इसके बाद अब आगामी सोमवार यानी 4 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी 24 क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इसके बाद सभी चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ही कैम्प कर रहे हैं। इसके अलावा इस चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में बहाल किया गया है। बता दें कि, स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले इस चुनाव में मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक कराया जायेगा। इसको लेकर राज्य में 534 बूथ स्थापित किये गये हैं। साथ ही चुनाव के लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है। विधान परिषद की इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता कुल 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं इस चुनाव को लेकर 7 अप्रैल को मतगणना सुनिश्चित किया गया है। इस चुनाव में एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं,जिनमें भाजपा के 12 प्रत्याशी, जबकि जदयू के 11 प्रत्याशी हैं। इसके आलावा एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है। जबकि, राजद ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआइ को दी है। कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है। राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआइ ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि, बिहार MLC चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया,जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद मतदान करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: