- भाकपा-माले की उच्चस्तरीय जांच टीम 15 अप्रैल को करेगी औरंगाबाद का दौरा
- रफीगंज के चिरैला गांव में 6 दलित लड़कियों के जहर खाने व 4 की मौत मामले की करेगी जांच
पटना,13 अप्रैल, औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के चिरैला गांव में 6 दलित लड़कियों द्वारा सामूहिक रूप से जहर खाने, जिनमें अबतक 4 की मौत हो चुकी है, इस मामले की जांच के लिए भाकपा-माले ने एक उच्चस्तरीय जांच कमिटी का गठन किया है. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर हमारी जांच टीम ने इस मामले के सभी पहलुओं की जांच की थी, उससे यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का प्रतीत हो रहा है. अतः हमने राज्यस्तरीय जांच टीम का गठन किया है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और उनकी आवाज नहीं दबाई जा सके. इस जांच टीम में ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, अरवल विधायक महानंद सिंह और अगिआंव विधायक मनोज मंजिल शामिल रहेंगे. यह जांच टीम 15 अप्रैल को औरंगाबाद पहुुंचेगी और अपनी जांच के आधार पर मुख्यमंत्री से मुलकात करेगी. इस बीच कल डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिन पर इस मामले की सच्चाई को दबाने की साजिश के खिलाफ भाकपा-माले व ऐपवा की ओर से राज्यव्यापी प्रतिवाद किया जाएगा. इसमें पूरे मामले की सरकार द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा. पटना में 2 बजे कारगिल चैक पर विरोध का कार्यक्रम आयोजित है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें