पटना. सामान्य आकार का एक पीला नींबू हाथ में ले.साथ में हल्दी का पेस्ट एक पुड़िया बनाकर सफेद कागज, लाल रूमाल और उसके अंदर सिंदूर भी रखें. Nimbu पर आप जिसको वशीकरण करना चाहते हैं उसका नाम का पहला अक्षर haldi से लिखे। कागज पर पूरा नाम लिखें और नींबू को उसपर रखकर रूमाल में लपेट लें. गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. जिस कारण नींबू कई जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो के पार हो गया है. हाल ये है कि कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है. दिल्ली के मार्केट में सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बीते कुछ दिनों में नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है. नोएडा में नींबू अलग अलग दामों में बिक रहा है, इसमें 240 रुपए से लेकर 280 रुपये प्रति किलो तक शामिल है. कुछ दुकानदारों का कहना है कि मंडियों में ही नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है, बीते हफ्ते जो नींबू 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वो अब 250 प्रति किलो के पार चला गया है. इसी तरह की अवैज्ञाणिक करतब करने से नींबू की कीमत आसमान में है. नींबू की कीमत दिन व दिन बढ़ रही है बाजार में दस पीस नींबू की कीमत में एक किलो अंगूर या सेव खरीदा जा सकता है.इस कीमत में चार किलो तरबूज भी आ जाएगा. रमजान में रोजेदारों को दिनभर उपवास रखने के लिए सुबह शाम नींबू का विटामिन चाहिए. ऐसे में खरीददार नींबू के ऊंचे दाम देकर खरीदने को मजबूर हैं थोक बाजार में नींबू की कीमत आठ रुपये प्रति पीस है. बीस रूपये दें और दो नींबू ले.
बुधवार, 20 अप्रैल 2022
बिहार : बीस रूपये दें और दो नींबू लें
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें