वर्ल्डवाइड कमाई में तीसरे नंबर पर पहुंची 'केजीएफ चैप्टर-2' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 9 मई 2022

वर्ल्डवाइड कमाई में तीसरे नंबर पर पहुंची 'केजीएफ चैप्टर-2'

kgf-chapter-2-hd-most-earning-cinema
मुंबई, 08 मई, कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2' ने वर्ल्डवाइड कमाई में 1,100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तथा 'केजीएफ चैप्टर-2' आमिर खान की फिल्म दंगल, बाहुबली-2 और आरआरआर के बाद ऐसा करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गई है। 'केजीएफ चैप्टर-2' का वर्ल्डवाइड कमाई में दबदबा कायम है। ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड 2,070 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ ने 1,788 करोड़ की कमाई की थी और अब तीसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर-2 ने 1,112 करोड़ कमाई कर ली है। इससे पहले फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया था,“ केजीएफ चैप्टर-2 हिंदी में 400 करोड़ पर नॉट आउट है।” प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ चैप्टर-2 फिल्म में कन्नड़ अभिनेता यश, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्ठी और अन्य कलाकारों ने काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: