सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 11 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मई 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 11 मई

महिला मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग 13 मई से सीहोर में, प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल.संतोष देंगे मार्गदर्शन

 

sehoe news
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी सुश्री नेहा बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग 13 से 15 मई तक सीहोर के होटल ग्रेसेस में आयोजित होगा। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष जी प्रशिक्षण वर्ग का मार्गदर्शन करेंगे। सुश्री बग्गा ने बताया कि 13 मई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अलग अलग दिन पार्टी एवं मोर्चा के राष्ट्रीय नेतागण प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष जी, राष्ट्रीय संगठक श्री वी. सतीश जी, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन प्रमुख रूप से मौजूद रहेगी। इस प्रशिक्षण में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यगण सहित संगठनात्मक 37 राज्यों के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्येक राज्य से एक प्रशिक्षण प्रभारी एवं एक सह प्रभारी शामिल होगी।


चर्च मैदान पर जारी अंडर-12 ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता, सीहोर वाइस ने सीहोर चिल्ड्रिन को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया


sehoe news
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी अंडर-12 ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में हर रोज रोमांचक मैचों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में सीहोर वाइस फुटबाल टीम ने सीहोर चिल्ड्रिन को 4-3 से हराया। इस मैच में सीहोर वाइस के गोल कीपर ने सीहोर चिल्ड्रिन के आक्रमण को पूरी तरह विफल किया और करीब तीन गोल निष्फल किए। मैदान पर खेल प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हो रहे है। बुधवार की शाम को हुए इस मुकाबले में सीहोर वाइस की ओर से खेलते हुए मैच के तीन मिनिट के अंतराल में वेदांत ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। उनके साथ में सहयोगी के रूप में खेल रहे अरीव ने भी मैच के सातवें मिनिट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे किया, लेकिन सीहोर टीम के इशान और शश्वात ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ तक दोनों ही टीम 2-2 तक रही। इसके बाद सीहोर चिल्ड्रिन के स्ट्राइकर ने एक गोल कर बढ़त बनाई और इशान और शश्वात ने करीब तीन गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सीहोर वाइस की ओर से गोल कीपर एक मजबूत दीवार की तरह खड़े रहे और सीहोर चिल्ड्रिन के खिलाड़ियों के अनेक प्रहार को विफल किया। वहीं सीहोर वाइस की ओर से ऋषभ के अलावा जैद ने एक-एक गोल कर सीहोर चिल्ड्रिन की टीम को रोमांचक मैच में 4-3 से हराया। मैच के अंतिम मौके पर जैद ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया था। इस मौके पर कोच विपिन पवार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए यहां पर जारी फुटबाल प्रशिक्षण के दूसरे चरण में शामिल होने आए खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत किया। इस दौरान फुटबाल कोच मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, मनोज अहीरवार आदि शामिल थे।   


माहेश्वरी महिला मंडल के चुनाव संपन्न, आभा कासट बनी माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष


sehoe news
सीहोर। शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी महिला मंडल की बैठक में चुनाव संपन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता निवृतमान अध्यक्ष गीता सोडानी ने की। चुनाव बैठक में सर्व सम्मति से महिला मंडल के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें मंडल की अध्यक्ष के रूप में आभा कासट, उपाध्यक्ष आभा चांडक, सचिव हर्षा माहेश्वरी, सह सचिव रानी तोषनीवाल, मीडिया प्रभारी श्वेता चांडक, प्रिया मूंदडा, कोषाध्यक्ष अनिता बांगड, सांस्कृतिक सचिव रूचिता सोडानी, वर्षा झंवर, शेफाली सोडानी, आशिमा साबू, कादम्बिनी बियाणी एवं मंडल के संरक्षक श्रीमती प्रतिभा झंवर, गीता सोडानी, सरोज झंवर, सुधा लाहोटी,  शोभा चांडक, कांता गट्टानी, संगीता राठी, को बनाया गया है। इस संबंध मिली जानकारी के अनुसार मंडल का चुनाव संपन्न शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में चुनाव बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर नई कार्यकारिणी बनाई गई। इसके अलावा संगठन से जुडऩे के कारण और लाभ बताते हुए सामाजिक कठिनाइयों के समाधान बताए। नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती कासट को अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती कासट ने महिला मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह पूरी कर्मठता और ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। वहीं महेश जयंती पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाऐंगे। बैठक के अंत में आभार सचिव हर्षा माहेश्वरी ने व्यक्त किया। 


गांव-गांव जाकर न्यायाधीष दे रहे कानून की जानकारी :                                            


sehoe news
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री आर.एन. चंद के मार्गदर्शन में दिनांक 11.05.2022 को ग्राम पंचायत मोगराराम एवं आमाझिर में विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया।  षिविरों में श्री मुकेष कुमार दांगी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्री अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर, डॉ. धर्मेन्द्र ताम्रकार सामाजिक न्याय विभाग, श्री जे.सी. सोनी प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।  श्री मुकेष कुमार दांगी जिला न्यायाधीष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के द्वारा व्यक्त किया गया कि मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति/उपसिमिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा समाज के गरीब, असहाय, पीडित एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को उनके विरूद्ध चल रहे प्रकरण या उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरणों में निःषुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता दी जाती है। इस योजनांतर्गत विधिक सेवा के पात्र व्यक्तियों को कोर्ट फीस, तलवाना, टाईपिंग/फोटोकॉपी खर्च, गवाह का खर्च एवं वकील फीस का भुगतान किया जाकर सहायता की जाती है। साथ ही म0प्र0 अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 एवं मोटर दुर्घटना एवं बीमे से सम्बंधित जानकारी विस्तृत रूप से दी गई।  श्री अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर ने व्यक्त किया गया कि आगामी नेषनल लोक अदालत 14 मई 2022 को राजीनामा योग्य प्रकरणों का निपटारा करवाये जाने हेतु लोगो को प्रेरित किया कर नालसा एवं सालसा की योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।  डॉ. धर्मेन्द्र ताम्रकार सामाजिक न्याय विभाग सीहोर एवं श्री जे.सी. सोनी प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी सीहोर द्वारा ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हुए शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  


कलेक्टर श्री ठाकुर ने किया भारतीय दलहन अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण

sehoe news

भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, फन्दा में ड्रोन के माध्यम से फसल निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान द स्काई एग्रो भोपाल द्वारा 10 लीटर टैंक वाले बेट्री ड्रोन का प्रदर्शन मूँग फसल पर कीटनाशक छिड़काव कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर, संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी, संयुक्त संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री अनिल पोरवार, उप संचालक कृषि सीहोर श्री रमा शंकर जाट एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


एमपी टॉस मॉडयूल के तहत वंचित विद्यार्थी कर सकते है आवेदन 13 मई तक


एमपी टॉस मॉड्यूल के तहत आवेदन से वंचित रहे अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक छात्रवृत्ति पोर्टल पर फार्म भरने की सुविधा दी गई है। जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग सीहोर ने जानकारी में बताया कि पात्र होने के बावजूद आवेदन नही कर पाने वाले ऐसे विद्यार्थियों को एमपी टॉस पोर्टल पर 13 मई 2022 तक आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


आष्टा-कन्नौद मार्ग टोल आज से प्रारंभ, 12 मई को प्रात: 8 बजे से कमर्शियल वाहनों से टोल वसूली पारंभ


sehoe news
आष्टा-कन्नोद मार्ग के नानकपुर टोल प्लाजा चेनेज 92.00 पर कमर्शियल वाहनों से टोल की वसूली 12 मई 2022 प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभगीय प्रबंधक श्री एस.के.मनवानी ने इस संबंध में मे.आर.एस.आई स्टोन वर्ल्ड प्रा.लि को टोल वसूली निर्धारित अनुबंध की कंडिका का पालन करते हुए टोल वसूली प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है। टोल की वसूली छोटे लाईट कमर्शियल वाहन का 65 रूपये और ट्रक 165 रूपये तथा मलटी एक्सल ट्रक 330 रूपये के मान से टोल वसूली की जाएगी। 



पोस्ट मैदिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के संबधी में 13 मई को बैठक


पोस्ट मैदिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के संबंध में बैठक का आयरोजन किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैदिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के समस्त लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण के लिए एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के वर्ष 2021-22 नवीन आवेदनों पर विशेष अभियान सम्बंधी बैठक का आयोजना किया गया है। जनजाति कार्य विभाग सीहोर के जिला संयोजक ने सभी डीन एवं प्राचार्यो को 13 मई को दोपहर 12-00 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नियत समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है। बैठक में अनुसूचित जाति पोस्ट मैदिक छात्रवृत्ति के समस्त लम्बित प्रकरण वर्ष 2017-18 से 20-21, अनुसूचित जाति आवास सहायता योजना के समस्त लम्बित प्रकरण वर्ष 2017-18 से 2020-21, अनुसूचित जाति पोस्ट मैदिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 नवीन आवेदन, अनुसूचित जाति पोस्ट मैदिक छात्रवृत्ति वर्ष 21-22 नवीनीकरण, अनुसूचित जाति आवास सहायता योजना वर्ष 2021-22 नवीन आवेदन, अनुसूचित जाति आवास सहायता योजना वर्ष 2021-22 नवीनीकरण, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के समस्त लम्बित प्रकरण वर्ष 2017-18 से 2020-21,जनजाति आवास सहायता योजना के समस्त लम्बित प्रकरण वर्ष 17-18 से 20-21, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 नवीन आवेदन, जनजाति पोस्ट मैदिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 नवीनीकरण, जनजाति आवास सहायता योजना वर्ष 2021-22 नवीन आवेदन, जनजाति आवास सहायता योजना वर्ष 2021-22 नवीनीकरण, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांर्गत वर्ष 2022-23 की तैयारियों पर समीक्षा की जाएगी।


चंद्र शेखर आजाद शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन


चंद्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाये जाने के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन गत दिवस ऑनलाइन के माध्यम से किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य में डॉ.उर्मिला सलूजा ने योग के महत्व और हमारे जीवन में योग की क्या भूमिका है इसके बारे में बताया और उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी योग एवं ध्यान करती हूं। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में योग के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक कार्यक्षमता किस प्रकार प्रभाव डालता है एवं योग के विभिन्न शाखाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक डॉ राम राम मिश्रा ने योग विभाग स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय देहरादून उत्तराखंड से ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े थे इन्होंने योग के प्राचीनता एवं योग ग्रंथों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने योग के आठ अंगों के बारे में विस्तृत व्याख्या की है उन्होंने बताया कि योग के आठ अंग हमारे जीवन में किस प्रकार से महत्वपूर्ण है। वर्तमान समय में। अनियमित। आहार.विहार। होने के कारण से हमारा आहार कैसा होना चाहिए और किस प्रकार का आहार करना चाहिए। कार्यक्रम में आ.अध्यापक डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव ने वर्तमान में बढ़ते तनाव में मानसिक तनाव के बारे में बताया एवं मानसिक तनाव को योग के माध्यम से किस प्रकार से दूर किया जा सकता है।


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नम्बर


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गंभीर प्रकृति भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नम्बर- 0755-2706201 जारी किया गया है। शिकायतों के निराकरण के लिए मैपिंग मुख्यमंत्री पोर्टल में ही की जा सकती है। जनपद स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10 दिवस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत 10 दिवस, कलेक्टर 7 दिवस में संबधित शिकायतों की स्थिति सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर change Dashboard Optin अन्तर्गत pmay हेल्पलाइन से देखा जा सकता है।


सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेगा 5 हजार का पुरूस्कार


भारत सरकार के भू तल परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना होने पर घायलों की जान बचाने तथा शीघ्र उपचार उपल्ब्ध कराने हेतु गुड सेमीरिटन नेक व्यक्ति योजना संचालित की जा रही है। दुर्घटना मे घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वार पूछताछ नहीं की जायेगी, जान बचने पर संबंधित व्यक्ति को 5 हजार रूपये का पुरूस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति के निर्णय के पश्चात दिया जायेगा। सडक दुर्घटनाओं की जानकारी आईरेड एप के माध्यम से संकलित की जाती है एप मे घटना की लाईव एंट्री,घटना के वाहन नं0, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की जानकारी दर्ज कराई जाती है।


बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन


मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए युवाओं को 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदक को संलग्न दस्तावेजों की एक हार्ड कॉपी जिला पंचायत कार्यालय में जमा करानी होगी। नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए http://crisponlineservices.com/Services/khad/user_Registration_Khadi aspx पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा कर सकते है। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022-23 में बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कण्डीशनर रिपेयरिंग, टू-थ्री-फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग (अचार मुरब्बा मसाले इत्यादि), बेकरी, प्लंबर राजमिस्त्री, बुड कारपेंटर, लेदर फुटवियर, लेदर गुडस, दोना पत्तल, इलेक्ट्रीशिन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाईडिंग, सोलर पैनल इन्स्टालेशन रिपेयरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फेशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, मोबाईल रिपेयरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण कत्तिन बुनकर आदि व्यवसायों में निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला पंचायत के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से सम्पर्क करें।



कोई टिप्पणी नहीं: