मुंबई, 22 जून, महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुधवार की रात पौने 10 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास वर्षा खाली कर अपने निजी घर मातोश्री पहुंच गये। श्री उद्धव ठाकरे जब अपने सामान के साथ मातोश्री पहुंचे तो उपस्थित हजारों शिव सैनिकों ने उन पर फूल बरसा कर स्वागत किया, उनकी गाड़ी रोक उनके समर्थन में नारे लगाये। श्री ठाकरे शिव सैनिकों के इस प्यार को देखते हुए घर के समीप गाड़ी से उतर गये और हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया और धीरे-धीरे पैदल ही घर के लिए रवाना हो गये। शिव सेना के लगभग 38 विधायकों ने पार्टी से विद्रोह कर दिया और साथ ही कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इस तरह शिव सेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में कुल 42 विधायक मौजूद हैं। श्री संजय राउत ने संवाददाताओं को बताया कि आज महाराष्ट्र सरकार में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ श्री ठाकरे की बैठक हुयी जिसमें श्री शरद पवार ने सलाह दी कि हम हार नहीं मानेंगे और अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। श्री राउत ने कहा कि श्री ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे।
गुरुवार, 23 जून 2022
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास वर्षा खाली किया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें