विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 24 जुलाई

टीकाकरण सत्र आयोजित कर 406 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया


vidisha-news
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बार काउंसिल एसोसिएशन के संयुक्त समन्वय से कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सत्र आयोजित कर 406 हितग्राहियों का टीकाकरण कार्य किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय के निर्देशन में टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा के समन्वय से टीकाकरण कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बार काउंसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केजी माहेश्वरी, सचिव श्री खिलान सिंह रघुवंशी, बीडी यादव, दीप्ति खरे, सरोज सेन सहित बार काउंसलिंग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधान जिला सत्र एवं न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल एवं बार काउंसिल के पदाधिकारियों के द्वारा टीकाकरण टीम की एएनएम श्रीमती लक्ष्मी बंसल, संतोषी नर्मदे, सीएचओ नीतू दांगी, डॉक्टर अंकित शर्मा, श्री हरिओम वर्मा का स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।


पीएम किसान योजना हेतु ई-केवायसी एवं आधार बेस्ड भुगतान अभियान 31 तक, हर रोज 32480 हितग्राहियों का ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य


पीएम किसान योजना हेतु ई-केवायसी एवं आधार बेस्ड भुगतान अभियान 31 जुलाई तक आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही पूर्ण की जाना अनिवार्य है। एक अगस्त 2022 के पश्चात् प्रदाय की जाने वाली 12वीं किश्त केवल उन्हीं हितग्राहियों को प्रदाय की जायेगी, जिनकी ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आधार बैंक खाता लिंक कार्य पूर्ण कराने हेतु हर रोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार जिले में हर रोज 32482 हितग्राहियों के खातों का आधार वर्ष लिंक करने का कार्य पूर्ण किया जाना है कलेक्टर श्री भार्गव ने नियत समयावधि तक शत-प्रतिशत आधार बैंक आधार लिंक खाते पूर्ण कराए जाने की व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित पूर्व में ही प्रसारित किए थे। उन्होंने कहा कि लीड बैंक ऑफिसर के द्वारा इस संबंध में हर स्तर पर कार्यवाही पूर्ण करने हेतु अधिकृत किया गया है। जिले के 96494 हितग्राहियों की ई-केवायसी प्रक्रिया एवं 41821 हितग्राहियों की आधार से बैंक खाता लिंकिंग एनपीसीएल प्रक्रिया लंबित है। कलेक्टर श्री भार्गव ने अभियान को क्रियान्वित कराने वालों से कहा है कि अतिआवश्यक रुप से निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक अभियान के तहत जिले के शत-प्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करे जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: