गया : सरकारी दवा जलाने के संबंध में DM सख्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

गया : सरकारी दवा जलाने के संबंध में DM सख्त

gaya-news-today
गया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के फार्मासिस्ट द्वारा अस्पताल परिसर में विगत 9 जुलाई 2022 को ’सरकारी दवा जलाने के संबंध में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सख्त रुख लेते हुए सिविल सर्जन गया द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच में उक्त मामले को विस्तार पूर्वक जांच करवाई गई.’ जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिया कि ’सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के फार्मासिस्ट के विरुद्ध निलंबन के लिए विभाग को पत्र प्रेषित करें साथ ही अविलंब प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अविलंब बदलने का कार्य करें. ’ जांच कमेटी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के फार्मासिस्ट उस समय से अब तक लगातार कार्यालय नहीं आ रहे हैं अर्थात बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा वेतन भुगतान बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई भी किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: