पटना : महादलित टोला दीघा के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

पटना : महादलित टोला दीघा के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर

patna-news
पटना: आज धूमधाम से 76 वें स्वाधीनता दिवस मनाया गया.मुख्य राजकीय समारोह राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हुआ. विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शित आकर्षक झांकियों से लोगों से मन मोह लिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी महादलित समुदाय के गांवों व टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा जिले के महादलित समुदायों के गांवों व टोलों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि विशेष समारोह में महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. डीएम डॉ सिंह द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम के अनुश्रवण करने के लिए महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया.कुल 60 महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये. ये सभी पदाधिकारी संबंधित महादलित टोलों में सरकार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, झंडोत्तोलन एवं अन्य कार्यक्रम कराना सुनिश्चित किया. महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के बाद संबोधन किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोला में भी झंडा फहराने का कार्यक्रम किया गया.महादलित टोला दीघा के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद रहे. सरकार के निर्देशानुसार टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जामुन मांझी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: