मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा जिले में उर्वरक की उपलब्धता व निर्धारित मूल्य पर विक्रय की पड़ताल करने के क्रम में आज बेनीपट्टी के विभिन्न खाद विक्रेताओं के दुकानों की जांच के लिए बेनीपट्टी बाजार पंहुचे।बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय के बेनीपट्टी बाजार अवस्थित न्यू उन्नत कृषि केंद्र और किसान खाद बीज भंडार और कन्हैया खाद बीज भंडार, बेनीपट्टी में जिलाधिकारी द्वारा जांच की गई। जहां उन्होंने कन्हैया खाद बीज भंडार को अपराह्न में ही बंद पाया। किसानों को ससमय उर्वरक मुहैया करवाने के प्रयास में उर्वरक की दुकान का दिन के समय बंद पाया जाना अव्यावहारिक पाते हुए उन्होंने तत्काल प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कन्हैया खाद बीज भंडार के विक्रेता से स्पष्टीकरण पूछते हुए अपना मंतव्य उपस्थापीत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उर्वरक की दुकानों पर संबंधित किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक अपनी देख रेख में उर्वरक का उचित मूल्य पर विक्रय सुनिश्चित करें। ताकि, जिले के किसानों को उचित मूल्य पर ससमय उर्वरक उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में छापामारी की गतिविधियां लगातार जारी रहेंगी। इसके लिए जिला स्तर पर व्यापक समीक्षा की जा रही है।
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
मधुबनी : उर्वरक की उपलब्धता व निर्धारित मूल्य पर विक्रय की पड़ताल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें