मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक

  • ■ *अनियमित मॉनसून को लेकर जिला प्रशासन प्रतिदिन की  स्थिति पर नजर बनाए हुए है। 

madhuban-news
मधुबनी, प्रतिदिन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हो रही है। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज भी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई,जिसमे वर्षापात की स्थिति, धान रोपनी का आच्छादन,डीजल अनुदान,नहरों से पटवन की स्थिति, खाद की उपलब्धता एवम  कालाबाजारी को रोकने हेतु किये जा रहे प्रयास, कृषि फीडर से बिजली की उपलब्धता आदि को लेकर व्यापक समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि  अब तक जिले में लगभग 80 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है। अगस्त माह में अभी तक 60 mm वर्षा हो चुकी है। डीजल अनुदान के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे है। खाद की दुकानों पर औचक छापेमारी जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शतप्रतिशत रोपनी का आच्छादन सुनिश्चित करवाये।पात्र किसानों को सहजता के साथ डीजल अनुदान उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। उर्वरक की बिक्री पर लगातार नजर बनाए रखे।गड़बड़ी करने वाले खाद विक्रेताओं  पर प्राथमिकी दर्ज करें। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले के किसानो को हर हाल में कृषि फीडर से कम से कम प्रतिदिन 16 घण्टे  विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करे।   उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया की प्रत्येक नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुँचे,इसे सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि जिले के बंद पड़े नलकूपों को चालू करवाये। उन्होंने नलकूप एवम विधुत अभियंता को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय कर विधुत दोष से बंद पड़े नलकुपो को शीघ्र चालू करवाये।उन्होंने जिले में नहरों से होने वाली सिंचाई को लेकर  पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, मधुबनी से नहर की उपादेयता पर चर्चा की और निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नहर के पानी से अधिक से अधिक किसानों को लाभ हो ।  उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अच्छे उत्पादन के लिए आच्छादन के आधार पर उर्वरक के उप आवंटन की मांग विभाग से की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि उर्वरक के विक्रय के समय संबंधित किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक मौके पर मौजूद रहें। ताकि, किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।  उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार,  प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, विनय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद सिंह सहित नहर प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: