सुपौल : जल संसाधन मंत्री ने बाढ़ प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

सुपौल : जल संसाधन मंत्री ने बाढ़ प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया

supaul-news
सुपौल, मंत्री श्री संजय कुमार झा, जल संसाधन विभाग तथा सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, श्री संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग, श्री कौशल कुमार, जिलाधिकारी सुपौल, श्री डी.अमरकेश, पुलिस अधीक्षक सुपौल, श्री विधु भूषण चौधरी, अपर समाहर्ता सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग वीरपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर, श्री पवन कुमार, कनीय अभियंता, जल संसाधन विभाग वीरपुर, कोशी बराज के एस.डी.ओ एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न बाढ़ प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा नेपाल प्रभाग में 2378 स्पर, फुलटेक 13 नंबर स्पर, 91.18 स्पर एवं 9.79 स्पर का निरीक्षण किया गया। नेपाल से वापसी में कोशी बराज, S1 निर्मली कट प्वाइंट सीकरहट्टा मझारी निम्न बांध का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित अभियंताओं को आवश्यक दिशा निदेश माननीय मंत्री द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: