झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 03 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अगस्त 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 03 अगस्त

आकस्मिक दौरे पर झाबुआ पहुंचे आईजी राकेशकुमार गुप्ता एवं डीआईजी चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टोरट में तिरंगा महाभियान के तहत झंडा वितरण केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ

  • पुलिस के आला अधिकारियों ने कलेक्टोरेट परिसर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज
  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक भी ली

झाबुआ। इंदौर ग्रामीण रेंज के आईडी राकेशकुमार गुप्ता एवं डीआईजी चन्द्रशेखर सोलंकी 3 अगस्त, बुधवार को इंदौर से होते हुए दोपहर करीब 1 बजे झाबुआ पहुंचे। जहां उक्त दोनो वरिष्ठ अधिकारियों की आगवानी पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक अरविन्दकुमार तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएस कुरवे तथा जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने की। सर्वप्रथम उक्त दोनो आला पुलिस अधिकारियों ने अनास नदी के समीप टूरिज्म मोटल पर कुछ देर रूककर यहां भोजन ग्रहण करने के बाद सीधे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में नगरपालिका प्रशासन की ओर से भारत सरकार एवं मप्र सरकार के हर-घर तिरंगा महाभियान के तहत बनाए गए झंडा वितरण केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। बाद स्वयं झंडे की राशि देकर दोनो अधिकारियों ने केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से झंडा भी खरीदा। तत्पश्चात् कलेक्टोरेट के सामने खड़े रहकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लहराया गया। इस दौरान नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया ने बताया कि झाबुआ शहर में कलेक्टोरेट परिसर सहित राजवाड़ा, बस स्टेड फव्वारा चौक, राजगढ़ नाका एवं मेघनगर नाका आदि स्थानों पर झंडा विक्रय केंद्र बनाए जाएंगे। जहां शहर का प्रत्येक नागरिक आगामी 11 से 17 अगस्त तक चलाए जाने वाले ‘‘हर-घर तिरंगा महाभियान’’ के तहत निर्धारित शुल्क पर झंडा लेकर अपने घरों पर 7 दिनो तक फहराकर देशभक्ति का परिचय देने के साथ राष्ट्रप्रेम से इस महाभियान में सहभागी बन सकता है।


आगामी त्यौहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश

इसके बाद आईडी श्री गुप्ता एवं डीआईजी श्री सोलंकी यहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस कप्तान अरविन्द तिवारी, अतिरिक्त पुलिस कप्तान श्री कुरवे, जिले के सभी अनुभाग के एसडीओपी, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियांे से आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिले मेंसुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश आला अधिकारियों ने अधीनस्थों को प्रदान किए। साथ ही विभागीय स्तर पर भी जिला पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। यहां संक्षिप्त बैठक के बाद मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनो आला पुलिस अधिकारियों ने आलीराजपुर के लिए प्रस्थान किया।


विधायक भूरिया ने किया पिटोल सोसाइटी का दौरा..........


पिटोल । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया मंगलवार दोपहर आदिम जाति सेवा सह.संस्था मर्यादित शाखा पिटोल बड़ी पहुचे ।श्री भूरिया सहित पहुचे विजय भाबोर ने भी उपस्थित किसानो से स्थिति की जानकरी ली जिसमे मुख्य समस्या के तौरपर संस्था द्वारा उन किसानो जो कीसंस्था के सदस्य नहीं है अर्थात जो संस्था के खाताधारक नहीं और जो संस्था से ऋण नहीं लेते उनको संस्थाकर्मी नगद राशि लेकर खाद उपलब्ध नहीं करवासकते जिसको लेकर आगे उच्च अधिकारियो से बात कर सभी किसानो को नगद राशि से खाद मिलने की व्यवस्था जमाने की बात करते हुए संस्थाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री भूरिया ने संस्था प्रबंधक रघुनाथ भंडावड से संस्था में दिए जाने वाले ऋण सहित किसानो को दिए जाने वाले खाद के बारे में जानकारी ली । प्रबंधक ने बताया की संस्था में पूरी पारदर्शिता से डिफाल्टरो को छोड़ सभी नियमित खाता धारको को ऋण व खाद वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है साथ ही वर्तमान में संस्था में यूरीया डी ए पी सुपर भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है ।विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ नवनिर्वाचित वार्ड क्र. 5 जिला पंचायत सदस्य विजय भाबोर , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुन्डिया ,कालाखुट सरपंच खुनसिंह गुन्डिया , जनपद सदस्य पेमा भाबोर , राजेश बड़दवाल , घनश्याम पंचाल , हिन्दू बबेरिया , पानसिंह बिलवाल ,जवा बारिया , विनोद मकवाना सहितबड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता व ग्रामीण किसान मोजूद थे।


श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्राणी जिला इकाई द्वारा महिला निराश्रित आश्रम में किया गया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का समस्त मातृ शक्तियों ने लिया संकल्प


jhabua-news
झाबुआ। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्राणी इकाई जिला झाबुआ द्वारा वर्षाकाल में हरियाली को बढ़़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय राजगढ़ नाका के समीप महिला निराश्रित बाल आश्रम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती टीना राजेश गौतम के नेतृत्व मंें समस्त मातृ शक्तियों ने आश्रम परिसर में फल-फूल एवं छायादार पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सभी ने सामूहिक संकल्प भी दोहराया। इस अवसर पर इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती टीना गौतम ने कहा कि पर्यावरण से ही मानव जीवन संभव है। पिछले दो वर्ष के कोरोनाकाल में संपूर्ण देश और विश्व में यह साबित हो चुका है कि ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। शुद्ध ऑक्सीजन के लिए जितने अधिक पेड़ लगाए जाए, उतना कम है। श्रीमती गौतम ने आगे कहा कि हमे पेड़ों और वृक्षों को काटने के बजाए उनकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त मातृ शक्तियां एक जैसे ड्रेस कोड में सम्मिलित हुई और सभी ने मिलकर आश्रम परिसर में सफाई कार्य करते हुए यहां करीब 15-20 पौधों का रोपण किया।


यह रहीं उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में इकाई से जुड़ी मातृ शक्तियों में श्रीमती साधना चौहान, अर्चना सिसोदिया, उषा पंवार, कमला सोलंकी, सुमित्रा चौहान, सावित्री सिंह, हंसा झाला, प्रियंका सोलंकी, रागिनी राठौर, नीतू सिंह, हेमा परमार, हर्षिता चौहान, श्रद्धा चौहान, शोभा राठौर सहित बड़ी संख्या में अन्य क्षत्राणियां मौजूद रहीं।


शहर में लगातार बढ़ रहीं आवारा पशुओं की संख्या को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन ने शुरू किया धरपकड़ अभियान, पशुओं को पकड़कर सुरक्षित गौशाला भेजा जा रहा


झाबुआ। शहर में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा नगरपालिका प्रशासन को अवगत करवाया गया था। जिसके बाद नपा प्रशासन द्वारा 2 अगस्त, मंगलवार से पशुओं की धरपकड़ का अभियान आरंभ किया गया है। जिसमें मुख्य बाजारों और चौराहो पर विचरण करने वाले पशुओं को पकड़कर वाहन में बिठाकर गौशाला भेजा जा रहा है। यह अभियान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशन डोडियार एवं नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देशन में लोक निर्माण शाखा द्वारा संचालित किया जा रहा है। नपा सीएमओ श्री डोडिया ने बताया कि पिछले कुछ महीनों पूर्व नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से नपा झाबुआ को पशुओं को पकड़ने के लिए सुविधायुक्त वाहन प्राप्त हुआ है। जिसके माध्यम से पशुओं को कर्मचारियों द्वारा पकड़ने के बाद समतीलकरण सीढ़ी के जरिये आसानी से वाहन के अंदर प्रवेश करवाकर बाद गेट लगाकर उन्हंे गौशालाओं में छोड़ा जा सकता है। पहले यह वाहन उपलब्ध नहीं होने से ट्रेक्टर ट्राली का उपयोग करने ेया एक-एक कर पशु को पकड़कर कर्मचारियांे को छोड़ने जाना पड़ता था। नवीन वाहन में एक बार में 4-5 पशुओं को आसानी से ले जाया जा सकता है।


मुख्य बाजारों और कॉलोनियों में की गई कार्रवाई

अभियान के पहले दिन लोक निर्माण शाखा के कर्मचारियों ने शहर के मुख्य बाजार और चौराहो के साथ कई मौहल्लों और कॉलोनियों मंे भी विचरण करने वाले पशुआंे को रस्सी से बांधकर पकड़ने के बाद उन्हें वाहन से सद्गुरू गौशाला लक्ष्मीनगर या देवझिरी स्थित गौशाला में छोड़ा गया। नपा सीएमओ श्री डोडिया के अनुसार यह अभियान आगामी दिनों मंे भी सत्त जारी रहेगा। साथ ही समस्त पशुपालकों को चेतावनी दी गई कि वह अपने घरों के आंगन या परिसर में अपने पशुओं को बांधकर रखे, उन्हें खुला ना छोड़े, अन्यथा उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।


 फरार आरोपीया जेमाबाई पति मांगु मेडा नि. भीमफलिया पुलिस कि गीरफत मे 

  

झाबुआ । घटना दिनांक 23.5.19 को रुपसिंह पिता मानका उम्र 50 साल नि. ग्राम भीमफलिया की हत्या आरोपीगण गुला पिता मानका, रमेश पिता मानका, खेता पिता कालिया, एवं जेमाबाई पति मांगु मेडा के द्वारा की गई थी जिस पर थाना कोतवाली में हत्या का अपराध धारा 302,120बी, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपीया जेमाबाई पति मांगु मेडा उम्र 32 साल नि. भीमफलिया के विरुद्ध फरारी मे चालान कता किया गया था ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के आदेश  एवं श्रीमान अतिरिक्त महोदय तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन मे स्थाई फरार वारंटियो कि तलाश हेतु टीम गठीत की गई थी।  वर्ष 2019 से फरार आरोपीया  जेमाबाई पति मांगु मेडा नि. भीमफलिया का घटना के ही बाद से फरार हो गई थी । आज चौकी प्रभारी रमेश कोली को मुखबीर से सुचना मिली कि फरार आरोपीया जेमाबाई टोल बैरीयल  पिटोल पर कही जाने के लिए खडी है सुचना थाना प्रभारी संजय रावत को बताई व थाना प्रभारी ने टीमं बना कर दबीश देकर फरार आरोपीया  जेमाबाई पति मांगु मेडा नि. भीमफलिया को गिरफ्तार किया गया । इस सराहानीय कार्य के लिए थाना प्रभारी संजय रावत ,चोकी प्रभारी रमेश कोली , आर. अजीत डावर , आर. सुरेन्द्र बघेल , आर. आशिष , मआर. सावित्री का विशैष योगदान रहा ।


 फरार आरोपी  मांगु पिता गुला मेडा भील निवासी भीमफलिया का पकडाया 


झाबुआ ।  घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है घटना दिनांक 12.4.19 फरि. नरेश पिता  जामसिहं मेडा उम्र 22 साल नि. भीमफलिया ने रिपोर्ट किया की मेरा तथा मांगु मेड़ा का घर पास पास में होकर एक ही फलिये में है । आज करीबन 01.00 बजे दिन को मांगु पिता गुला मेड़ा अपने साथ 01 बाटल में पेट्रोल तथा एक प्लास्टीक की केन में केरोसिन लेकर हुरा पिता माणका मेड़ा के साथ दोनो आये और बोले की तेरा भाई हमारी लड़की को छेड़ता है इसी बात को लेकर मांगु व हुरा ने मेरे घर में पीछे से पट्रोल व केरोसिन छीड़कर मांगु ने मचीस की तिल्ली घीसकर मेरे घर में आग लगा दी । जिससे मेरा मकान व घर मे रखा सामान जल गया । बाद यह मांगु व हुरा दोनो बोले की तेरे भाई ने हमारी लड़की को छेड़ा है तुम यहा से भाग जाओ नही तो जान से खत्म कर देगें की धमकी दी । फरि. की रिपोर्ट पर अप.क्र.422ध्19 धारा 436,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया । दौराने विवेचना आरोपी हुकरा पिता मानका मेडा उम्र 50 साल नि. भीमफलिया को दिनांक 17.4.19 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभीरक्षा मे जिला जेल झाबुआ भैजा गया तथा आरोपी मांगु पिता गुला मेडा नि. भीमफलिया का घटना दिनांक से ही फरार पाया गया जिसकी गिरफ्तारी के विवेचना के दौरान हरसंभव प्रयास किये गये किन्तु गिर. नही हो सका । सम्पूर्ण विवेचना से आरोपीगण हुकार उर्फ हुरा पिता मानका मेडा उम्र 50 साल नि. भीमफलिया, मांगु पिता गुला मेडा नि. भीमफलिया के विरुद्ध अपराध धारा 436,506,34 भादवि का बखुवी सिद्ध पाया जाने से एवं फरार आरोपी मांगु की निकट भविष्य मे गिरफ्तारी की संभावना नही होने से फरार आरोपी मांगु के विरुद्ध धारा 299 जा.फौ. मे चालान कता किया गया।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के आदेश  एवं श्रीमान अतिरिक्त महोदय तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन मे स्थाई फरार वारंटियो कि तलाश हेतु टीम गठीत की गई थी।  वर्ष 2019 से फरार आरोपी  मांगु पिता गुला मेडा भील निवासी भीमफलिया का घटना के ही बाद से फरार हो गया था । आज चौकी प्रभारी रमेश कोली को मुखबीर से सुचना मिली कि फरार आरोपी मांगु टोल बैरीयल  पिटोल पर कही जाने के लिए खडा है सुचना थाना प्रभारी संजय रावत को बताई व थाना प्रभारी ने टीमं बना कर दबीश देकर फरार आरोपी  मांगु पिता गुला मेडा भील निवासी भीमफलिया को गिरफ्तार किया गया । इस सराहानीय कार्य के लिए थाना प्रभारी संजय रावत ,चोकी प्रभारी रमेश कोली , आर. अजीत डावर , आर. सुरेन्द्र बघेल , आर. आशिष , मआर. सावित्री का विशैष योगदान रहा ।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड टीकाकरण महाभियान में कलेक्टर ग्राम रोटला पहुचे, पात्र व्यक्ति जीवन रक्षा के लिए जरूर लगाएं टीका -कलेक्टर


झाबुआ।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वैक्सीनेशन हेतु 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 (75 दिनों तक) जन अभियान के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज निःशुल्क दिया जाना प्रारम्भ किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान अंतर्गत भ्रमण पर जाने वाली टीम को संबंधित पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आज दिनांक 03 अगस्त को आयोजित द्वितीय कोविड वैक्सीन प्रिकॉशन डोज महाभियान में ग्राम रोटला पहुचे। श्री मिश्रा द्वारा नागरिकों, शासकीय सेवकों, विद्यार्थियों, व्यवसायियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सभी निजी संस्थानों के कर्मचारियों, शासकीय हितग्राहीमूलक योजना के लाभान्वित हितग्राहियों, खाद्यान्न हितग्राहियों,स्व सहायता समूह, साथिया आर.के.एस.के, युवाओ, को निकटतम टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर जीवन रक्षक कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान 03 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर एवं 26 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार श्री सुनिल डावर, बीएमओ श्री डॉ. शैलेश बबेरिया, सीईओ जनपद ंपचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, एपीओ मनरेगा श्रीमती अंजेला रावत एवं अन्य उपस्थित थे।


म. प्र. शिक्षक संघ जिला झाबुआ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयेजित


jhabua-news
झाबुअ। कलेक्टर श्री सामेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी तिरंगामय झाबुआ के लिए म.प्र. शिक्षक संघ जिला झाबुआ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयेजित करवाये जा रहे है। जिसमें संस्थाओं मे जाकर भारत माता का केलेन्डर वितरण कर अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रेरित करना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को चिंहित कर उन्हें संमानित करना, वातावरण बनाकर देश भक्ति की अलख जगाना, भारत माता की आरती उतारना, लक्ष्य से कही अधिक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करवाना जैसे उत्कृष्ट आयोजन किए जा रहे है। इसके लिए म.प्र. शिक्षक संघ के सभी साथी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास व कौशल से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को अविस्मरणीय सफलता हेतु बहुत बहुत हार्दिक बधाई। इस प्रकार के कार्यक्रम से शासन-प्रशासन को संगठन की एकता, मज़बूती व संगठन की कार्य क्षमता का आभास होता है। भविष्य में भी संगठन के कार्यक्रमों में इष्ट मित्रों सहित सक्रिय सहभागिता करेगें साथ ही नवीन साथियों में संगठन के प्रति भावना एवं विश्वास जागृत होगा।


शांति समिति एवं हर घर तिरंगा अभियान की बैठक सम्पन्न, सभी समाज एवं धर्म के लोग आपस में भाईचारा से त्यौहार मनाए-कलेक्टर


jhabua-news
झाबुआ,। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला स्तर पर शांति समिति एवं हर घर तिरंगा अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, जिला प्रबंधक आजीविका श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, एसडीओ फारेस्ट श्री प्रदीप कछावा एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं जिले की सभी धार्मिक संस्थाए, सामाजिक संस्थाएं, धर्म गुरू, व्यापरी संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।  यह बैठक हर घर तिरंगा एवं शांति समिति के संबंध में आयोजित थी। जिसमें श्री ओम शर्मा गैर शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोरा, सामाजिक महासंघ से श्री हिमांशु त्रिवेदी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय काठी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा जैन समाज से श्री मुकेश जैन नाकोडा ऑटो मोबाईल्स, रोटरी क्लब एवं बोहरा समाज से श्री नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला, फादर पिटर खराडी, कैथोलिक मीडिया प्रभारी फादर रॉकी शाह, मुस्लिम पंचायत के जिला सदर श्री नोमान खान एवं झाबुआ सदर श्री अब्दुल मजिद उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी अमन शांति के साथ सौहार्दयपूर्ण रूप से त्यौहार मनाए। बैठक में श्री मिश्रा ने पीओ डुडा को निर्देश दिए कि रक्षाबंधन, 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, आदिवासी दिवस के त्यौहार आ रहे है। इसलिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 11 से 17 अगस्त 2022 कि अवधि में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के क्रियावयन हेतु निर्देश दिये गये है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना को जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। बैठक में श्री मिश्रा द्वारा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान को सफल बानाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। ग्राम स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूक्ता सत्र का आयेजन करते हुए सरपंचों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकुपों पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में झंडे के वितरण/बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हीत करके जिले की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को भी झंडा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जायगा। झंडों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समुहों को सम्मिलित करते हुए ‘‘झंडा निर्माण समुहों‘‘ का गठन किया जायगा। जिले के समस्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसाय एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शौपिंग कॉम्पलेक्स प्लाजा, पुलिस चोकी/थाना इत्यादी को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झंडा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स द्वारा स्थानीय भाषा एवं बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का संदेश स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जायेगा। जिले के समस्त टोल प्लाजा, चेक प्वाइंटस इत्यादि पर बैनर लगाये जायेंगे। सभी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में ‘‘पेरेंट टीचर मीटींग‘‘ के माध्यम से कार्यक्रम के संबंध में सभी को जानकारी दी जायेगी। शिक्षण संस्थानों में प्राथना के समय सभी विद्यार्थियों को ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के विषय में जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण करायी जाये। इस संबंध में जिले के जनसम्पर्क अधिकारी को निर्देश दिए गये है कि योजना के सफल क्रियानवयन हेतु प्रेस नोट, आलेख, होर्डिंग, पोस्टर्स, वॉल पेंटिंग्स आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा। प्रशासन के सोशल मीडिया माध्यम यथा ट्यूटर, फेसबुक, स्ट्राग्राम एवं जिला प्रशासन की वेबसाइटों आदि पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक का प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा। जन-जन जागरूकता हेतु समस्त विकास खण्डों में तिरंगा यात्रा, तिरंगा रेली का आयोजन किया जायेगा। ‘‘ध्वज निःशुल्क नहीं रहेगा, राष्ट्रीय भक्ति की भावना का संचार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में ध्वज क्रय करने हेतु सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाए। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी का यह दायित्व होगा कि नागरिकों को झण्डा फहराने की विधि तथा अन्य जानकारियों से स्पष्ट रूप से अवगत कराए। हर घर तिरंगा अभियान के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन जिनके मोबाईल नंबर 9648352469 है। हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित आयोजन के संबंध में फोटो, वीडियो भेजे जा सकते है। कलेक्टर महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुई।  


राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई-दिल्ली द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2022 को जिले में बाल अधिकारों के उल्लंघन/हनन एवं बच्चो के विरूद्ध होने वाले अपराध/हिंसा के संबंध में शिकायते प्राप्त करने हेतु कैंप/बैंच का आयोजन


झाबुआ। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई-दिल्ली द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2022 को जिले में बाल अधिकारों के उल्लंघन/हनन एवं बच्चो के विरूद्ध होने वाले अपराध/हिंसा के संबंध में शिकायते प्राप्त करने हेतु कैंप/बैंच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भिक्षावृत्ती, बालश्रम, बंधुआ मजदूरी, सड़क पर रहने वाले बच्चे, घरेलु हिंसा, मारपीट, शारीरिक शोषण एवं बाल स्वराज पोर्टल पर दर्ज बच्चों से संबंधित शिकायते प्राप्त की जाएगी। उक्त कैंप हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा श्री एल.एन. गर्ग डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ के समन्वयक एवं श्री राधुसिंह बघेल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही कार्यक्रम का सर्वे एवं प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागो से वालेंटियर्स नियुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है एवं उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभाग (जो बच्चो के संबंधित कार्य करते है) को भी सम्मिलित किया जाएगा।


जिला एवं सत्र न्‍यायालय परिसर झाबुआ में ई-कॉपिंग का शुभारंभ


झाबुआ,। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर झाबुआ में आज दिनांक 3 जुलाई 2022 को ई-कॉपिंग (ऑनलाईन सर्टिफाईट प्रतिलिपि) की सुविधा का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर माननीय महोदय द्वारा कहा गया कि आज खुशी का दिन है कि ई-कॉपिंग का शुभारंभ हो रहा है जो कि अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से आह्वान किया कि वे ई-कॉपिंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और जो भी पक्षकार उनके पास आते है उनसे भी ई-कॉपिंग का उपयोग करने के लिए कहे। जिससे अधिवक्ता एवं पक्षकारों का न्यायालय में आने-जाने वाले समय एवं धन की बचत होगी। ई-कॉपिंग के माध्यम से अधिवक्ता एवं पक्षकार घर बैठे ही ई-कॉपिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने केस की प्रतिलिपि ई-मेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ऑनलाईन सर्टिफाईट प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु इस लिंक   (ीजजचेरूध्ध्उचीबण्हवअण्पदध्कवबब)  पर क्लिक कर ई-प्रतिलिपि हेतु ऑनलाईन आवेदन करन सकते है। जिसका शुल्क नियमानुसार देय करना होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर, प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी, जिला न्यायाधीश श्रीमान संजय चैहान, श्रीमान भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्टेªट श्री विजय पाल सिंह चैहान, श्री रवि तंवर, सुश्री साक्षी मसीह, श्रीमती पूनम सिंह, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


‘‘ खरीफ मौसम की फसलों में कीटव्यानधियों के प्रकोप की स्थिति का जायजा लेने हेतु डायग्नोखस्टिक टीम का भ्रमण ’’

  • ‘‘ कृषि विभाग, कृषि वैज्ञानिक एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों का संयुक्ते रूप से भ्रमण ’’

झाबुआ,। जिले की औसतन वर्षा 773.4 मि.मी. के विरूद्ध अद्यतन 302.3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। खरीफ मौसम की फसलों में कीटव्याधियों के प्रकोप की स्थिति का जायजा लेने दिनांक 02.08.2022 को जिला कलेक्टंर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा प्रदत्तध निर्देशानुसार उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन.एस. रावत कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ आई. एस. तोमर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान, कार्यालयीन सहायक संचालक कृषि एस. एस. रावत एवं विभागीय मैदानी अमलों द्वारा भ्रमण किया गया। डायग्नोस्टिक टीम द्वारा विकासखण्ड रामा के ग्राम झीरी का भ्रमण कर कृषक श्री वालचंद-तोलि‍संह, तोलसिह-गुला, मंगु-कालिया के खेतों में लगी फसल मक्का, कपास, सोयाबीन इत्यादि का अवलोकन किया गया। साथ ही ग्राम सेमलिया के कृषक श्री बापुलाल-‍हिराजी काग, दिलीप-मांगीलाल, कैलाश डामोर, मांगीलाल डामोर के खेतों में भी लगी टमाटर फसल का अवलोकन किया गया। फसल अवलोकन के दौरान फसलें अच्छी स्थिति में देखी गई। विकासखण्डी पेटलावद के ग्राम बन्नीन के कृषक श्री लक्ष्मीनिारायण-नरोतत्मल पाटीदार, गोविन्द्-अनोखीलाल पाटीदार के खेतो में भ्रमण के दौरान पपीता, शिमला मिर्ची, अदरक फसलों की स्थिति संतोषजनक देखी गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं-कहीं सोयाबीन फसल में आशिक रूप से कीटव्याधियों का प्रकोप देखा गया, जिसके नियंत्रण हेतु मोके पर ही दल द्वारा उचित समसायीक सलाह दी गई। समय-समय पर फसलों की आवश्यपकता अनुसार वर्षा होने से कीटव्यालधियों के प्रकोप पर प्राकृतिक नियंत्रण होकर फसलें संतोषजनक स्थिति में देखी गई। कृषकों को ये तकनिकी सलाह दी गई कपास फसल मे रस चूसक कीट हरा मच्छर / सफेद मख्खी का प्रकोप प्रारंभिक अवस्था में देखे जाने पर नियंत्रण हेतु एसिटामेप्रिड दवा 10 मि.लि. $ एसिफेट पावडर 20 ग्राम प्रति स्प्रेयर पप के मान से उचित घोल बनाकर छिडकाव करें। सोयाबीन फसल में गर्डलबीटल का प्रकोप होने पर अनुशंसित कीटनाशक प्रोफेनोफॉस$साईपर मेथ्रीन का उचित घोल बनाकर फसलों पर छिड़काव करें। विभाग द्वारा किसान भाइयों से यह अपील की जाती है कि अपनी फसलों पर निरंतर निगरानी रखे व समय पर कीट व्याधि का प्रकोप होने पर नियंत्रण हेतु उचित उपाय अपनाये तथा अनुसंशित कीटनाशक दवा का उचित घोल बनाकर छिडकाव करें। अधिक जानकारी हेतु नजदिकी कृषि कार्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र  से संपर्क करे एवं मैदानी अमलों से उचित मार्गदर्शन लेवें।


प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो का कलेक्टर के द्वारा आकास्मिक निरीक्षण किया गया


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज ग्राम रोटला में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो का आकास्मिक निरीक्षण किया गया एवं बचे हुए कार्यो को जल्द ही पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्री विरेन्द्रसिंह रावत को दिये। इस दौरान तहसीलदार श्री सुनिल डावर, सीईओ जनपद ंपचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, एपीओ मनरेगा श्रीमती अंजेला रावत एवं अन्य उपस्थित थे।


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले

  • हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए लगाई गई स्टॉल राजवाडा परिसर में कलेक्टर के द्वारा उद्घाटन

jhabua-news
झाबुआ,। आज प्रातः कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए राजवाडा परिसर झाबुआ में लगाई गई स्टॉल का उद्घाटन किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर देश के हर हिस्सों में तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। यह तिरंगा जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किया गया है। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा आव्हान किया कि झाबुआ को तिरंगामय बनाने के लिए सभी अपने घरों में तिरंगा फहराए एवं अधिक से अधिक लोग इसमें सहभागिता करें। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु बेन डोडियार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीजेपी श्री बबलू सकलेचा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, सकल व्यापारी संघ के अघ्यक्ष श्री संजय काठी, श्री कमलेश पटेल, श्री हिमांशु त्रिवेदी, श्रीमती सुशील भट्ट आदि उपस्थित थे। जिनके द्वारा राष्ट्र्ीय ध्वज क्रय किए गए एवं संकल्प लिया कि झाबुआ जिले में हर घर तिरंगा फहराने में सभी सामाजिक संस्थाएं व्यापारी संघ, धार्मिक संस्थाए एक जुट होकर तिरंगामय झाबुआ को साकार करेंगे।


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले

  • हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगाई गई स्टॉल का आई.जी. के द्वारा उद्घाटन

jhabua-news
झाबुआ,। आज प्रातः आई.जी. श्री राकेश गुप्ता के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्टॉल का फिता काटकर उद्घाटन किया गया एवं राष्ट्र्ीय ध्वज क्रय किया। उद्वघाटन के समय देश भक्ति के नारे लगाकर ध्वज फहराया गया। इस दौरान डी.आई.जी. श्री चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, जिनके द्वारा राष्ट्र्ीय ध्वज क्रय किए गए एवं संकल्प लिया कि झाबुआ जिले में हर घर तिरंगा फहराने में सभी अधिकारी, कर्मचारी एक जुट होकर तिरंगामय झाबुआ को साकार करेंगे।  


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड टीकाकरण महाभियान में कलेक्टर ग्राम रामा पहुचे, पात्र व्यक्ति जीवन रक्षा के लिए जरूर लगाएं टीका -कलेक्टर


झाबुआ,।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वैक्सीनेशन हेतु 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 (75 दिनों तक) जन अभियान के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज निःशुल्क दिया जाना प्रारम्भ किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान अंतर्गत भ्रमण पर जाने वाली टीम को संबंधित पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आज दिनांक 03 अगस्त को आयोजित द्वितीय कोविड वैक्सीन प्रिकॉशन डोज महाभियान में ग्राम रामा पहुचे। श्री मिश्रा द्वारा नागरिकों, शासकीय सेवकों, विद्यार्थियों, व्यवसायियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सभी निजी संस्थानों के कर्मचारियों, शासकीय हितग्राहीमूलक योजना के लाभान्वित हितग्राहियों, खाद्यान्न हितग्राहियों,स्व सहायता समूह, साथिया आर.के.एस.के, युवाओ, को निकटतम टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर जीवन रक्षक कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान 03 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर एवं 26 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार श्री सुनिल डावर, बीएमओ श्री डॉ. शैलेश बबेरिया, सीईओ जनपद ंपचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, एपीओ मनरेगा श्रीमती अंजेला रावत एवं अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: