झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 16 अगस्त

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा किया गया, डीआरपी लाईन झाबुआ परेड ग्राउण्ड में समारोह आयोजित हुआ


झाबुआ, 15 अगस्त 2022। माननीय श्री इंदरसिंह परमार जी राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला पुलिस लाईन झाबुआ में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा परेड की सलामी ली, परेड का निरीक्षण किया एवं परेड में शामिल कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम स्थल पर बहुत ही सुंदर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति की गई। भारी बरसात के बावजूद लोगो में उत्साह देखने को मिला किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्र-छात्राओं के उत्साह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रही। बच्चे बरसात में भी देश भक्ति गानो पर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा निरंतर उनका उत्सावर्धन करते रहे। जिसे सभी लोगों ने सराहना की। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वनमण्डलाधिकारी श्री हरेसिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे। समारोह स्थल पर माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर, माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, माननीय अध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती मन्नू बेन डोडियार, माननीय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक एवं बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला अधिकारी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा समारोह स्थल पर लोकतंत्र सेनानी श्री योगेन्द्र जी भावसार एवं डॉ. श्री अंबिका प्रसाद पाठक का शाल श्रीफल देकर अभिनंदन किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन को जिला पंचायत आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियांे, कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं स्कूल के विद्यार्थियों जिन्होने कक्षा में अपना अव्वल स्थान प्राप्त किया उन्हे मंच से सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह स्थल पर आयोजित परेड में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस पुरूष बल को द्वितीय पुरस्कार विशेष सशस्त्रबल 15 वीं वाहिनी सी कम्पनी दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस महिला बल को दिया गया। जिन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ को संयुक्त रूप से दिया गया। द्वितीय पुरस्कार बुनियादी हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई को संयुक्त रूप से दिया गया। तृतीय पुरस्कार मिशन स्कूल झाबुआ, महाविद्यालय झाबुआ एवं उत्कृष्ट छात्रावास झाबुआ को संयुक्त रूप से दिया गया। जिन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश कुण्डल, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान एवं श्रीमती सीमा त्रिवेदी के द्वारा किया गया।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा रैली का नेतृत्व प्रभारी मंत्री माननीय श्री इंदरसिंह परमार के द्वारा किया गया

  • तिरंगा रैली में बडी संख्या में युवाओं ने ध्वज लेकर अपनी बाईक से सहभागीता की

jhabua-news
झाबुआ,। माननीय श्री इंदरसिंह परमार जी, राज्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में सर्किट हाउस से राजगढ नाका तक बाईक रैली निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में युवा अपनी बाईक के साथ तिरंगा लेकर अपनी सहभागीता सुनिश्चित की। माननीय प्रभारी मंत्री जी के साथ माननीय सांसद झाबुआ, रतलाम, अलिराजपुर श्री गुमानसिंह जी डामोर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, एसडीएम श्री एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी अपनी बाईक के साथ तिरंगा रैली में उपस्थित थे। माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं माननीय सांसद महोदय एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा तिरंगा रैली के दौरान शहीद टंटिया मामा की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की एवं राजगढ नाका पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की एवं यहां पर बाईक तिरंगा रैली का समापन हुआ। इस रैली में देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए। इस रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, श्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेडी एवं गौरव खण्डेलवाल, पूर्व विधायक माननीय श्री शांतिलाल बिलवाल, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, श्री सोनू विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष पिछडा वर्ग, श्री महावीर सिंह भण्डारी कोषाध्यक्ष भाजपा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस, 14 अगस्त 1947 की रक्त रंजित आजादी के इतिहास को जनता जनार्दन से छुपाया गया- दौलत भावसार।


jhabua-news
झाबुआ निप्र।  केंद्रिय एवं प्रादेशिक भाजपा के निर्देश पर जिला भाजपा और नगर भाजपा द्वारा स्थानीय आजाद चौक पर शाम 4 बजे विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस का वृहद आयोजन कर मौन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली । इस अवसर पर विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के जिला प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता ने उक्त विषय पर प्रमुख वक्ता के रूप् में विस्तार से उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के सामने अपने विचार रखे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने भी अपना पक्ष रखा कार्यक्रम का शुभांरभ आजाद चौक में स्थित आजाद प्रतिमा पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल और पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने पुष्पांजलि अर्पित किया। विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस विषय पर प्रमुख वक्ता दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए बताया कि 14 अगस्त 1947 को हमें रक्त रंजित एवं खंडित आजादी मिली थी इसी दिवस भारत माता का अंग भंग कर धर्म के आधार पर भारत को बांट दिया गया था और पाकिस्थान का निर्माण रात्रि 12 बजे कर दिया गया था। धर्म के आधार पर पाकिस्थान के निर्माण की घोषणा के साथ हिंदुओ का वहां बडी संख्या में नरसंहार कत्लेआम व उनकी सम्पत्तियों को लुट लिया गया ,अबला नारीयों पर भी आत्याचार किया गया और उधर से आने वाली रेलों में लाशों का अंबार भारत भेजा गया । उस क्षेत्र के ंिहंदुओं की आबादी और संपत्तियों को लुट लिया गया और हमें रक्त रंजित और खंडित आजादी भारत को इस रूप् में प्राप्त हुई। भावसार ने बताया कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के पतन के साथ आजादी की लडाई में कई महान क्रांतिकारीयो ने अपना रक्त बहाकर जो आजादी व अखण्ड भारत का सपना संजोंया था उन बलिदानीयों के बलिदानों केा भुल कर सत्ता लोलुपता के चलते मोहम्मदअली जिन्ना और पंडित जवाहर लाल नेहरू के मध्य आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बनने के लिए जो संघर्ष चालु हुआ उसकी परिणीती तुष्टि करण के चलते पाकिस्थान के निर्माण के रूप् में हमारे सामने आई है इस इतिहास केा तत्कालिन भारत के शासको द्वारा हिंदुस्तान के आवाम एवं जनता जनार्दन से छुपाया गया ,जो रक्तपात व नरसंहार हुआ था उसे भी जनता से छुपाया गया। आज हम इसलिए 14 अगस्त 1947 के उस रक्तपात व नरसंहार की स्मृतियों को आजाद भारत की जनता की मनमस्तिष्क में स्मृतियों केा तरोताज करने के लिए विभाजन के विभिषिका को स्मृति दिवस के रूप् में मनाकर आपको सचेत व जाग्रत करने के लिए ये आयोजन कर रहे है। आज भी आजाद भारत के अंदर राष्ट विरोधी शक्तिया, टुकडे -टुकडे गैंग, इस्लामिक कटटरवाद पाक प्रशस्त कटटर वादियों एवं देशद्रोहीयों इस देश की एकता ,अखण्डता और संम्प्रभुत्ता व सामाजिक समरसता के लिए चुनौति बनकर सामने आ रहे है इस देश के अंदर छुपे इन गद्दारेां से प्रत्येक राष्टभक्तों को सचेत व सतर्क रह कर इन देशद्रोहीयो की विष फैलाने वाली फनों को कुचलने के लिए तैयार रहना होगा।भावसार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है कि एक भारत ,श्रेष्ठ भारत के सपनो केा साकार करने के लिए हमस ब राष्ट धर्म का पालन करना होगा। कार्यक्रम का संचालन यशवंत भंडारी पूर्व पार्षद,आभार प्रदर्शन वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद आजय सोनी द्वारा वक्त किया गया । इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ,भाजपा के उपाध्यक्ष बसंती बारिया,जिला मंत्री संगीता पलासिया,पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार,शैलेष दुबे,ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंग बारिया,नगर महामंत्री जुवानसिंह गंुडिया,नगर उपाध्यक्ष शोभा कटारा,नरेंद्र राठोरिया,अमरू डामोर,राजेश थापा,राजा ठाकुर,कल्याण डामोर,भीलसेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर,सचीव हरू भूरिया,जिला पंचायत के सदस्य बहादुर हटिला,इरशाद कुरैशी,बबलु सकलेचा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदिप चौहान,अवि भावसार,शोेभा कटारा,सुनिता वर्मा,स्मृति भटट,विजय चौहान,विश्वनाथ सोनी,अर्पित कटकानी,कार्यक्रम के सहसंयोजक सत्यम यादव जिला उपाध्यक्ष एवं स्वीट गोस्वामी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरभान गुंडिया ,जिला मिडिया प्रभारी योंगेंद्र नाहर,गणेश उपाध्याय,ओएल जैन सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जनता उपस्थित थी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योंगेंद्र नाहर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हमारे प्रतिनिधी को दी है ।


धर्म के योग्य आचरण करने पर व्यक्ति धर्म से जुड़ता है ।,’ प्रवर्तक पुज्य जिनेन्द्रमुनिजी म.सा.


झाबुआ। स्थानक भवन में 15 अगस्त सोमवार को पुज्य जिनेन्द्रमुनिजी म,.सा.ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसार में ऐसे भी व्यक्ति है, जो सन्मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति को उन्मार्गीगामी बना देते है ।  ऐसे व्यक्ति इस प्रकार का कर्म करके गाढे निकाचित  कर्म  ,महामोहनीय कर्म का बंध करते है । ’सन्मार्ग मोक्ष का मार्ग है, तथा उन्मार्ग संसार का मार्ग है ।’ जो आत्मा सन्मार्ग की और आगे बढती है, वह मोक्ष मार्ग पर शीघ्र अग्रसर होती है । आपने आगे कहा कि  साधक के 3 प्रकार के है 1. सम्यग् दृष्टि  2. देश विरति , 3 सर्व विरति  । जो श्रावक व्रत नियम का पालन करते हेै, वह देश विरति श्रावक है । परन्तु ऐसे श्रावक को भी कुछ व्यक्ति धर्म विरोधी बाते बता कर, फुसला कर उन्मार्गीैैै बना कर पथ भ्रष्ट कर देते है ।   श्रावक को भी कुछ व्यक्ति अनाप-शनाप बाते बता कर उसे धर्म से विमुख कर देते है । देश विभाजन के पूर्व भारत-पाकिस्तान एक ही थे । जैन संत लाहौर, रावलपिण्डी  आदि शहरों में विचरण करते थे, वहां जैन धर्मावलम्बी रहते थे । जैन मंदिर, स्थानक भवन भी बने हुए थे । परन्तु विभाजन पश्चात जैन श्रावकों पर अत्याचार हुए, उन्हे कई तरह के दुःख दिये गए, मंदिर,स्थानक, भवन तोड दिये, सारी संपत्तिया नष्ट कर दी गई, । कई का धर्म परिवर्तन खासकर गरीब परिवारो का कर दिया गया । परन्तु धर्म में दृढ रहने वाले कई श्रावक विचलित नही हुए, उनको खुब यातना दी गई । परन्तु उनको मरना मंजुर था, पर धर्म परिवर्तन  नही मंजुर था ।  इस प्रकार का कृत्य  करने वाले भी महामोहनीय कर्म का बंध करते हे । इसी प्रकार संयम लेने वाले सर्वविरति  को भी परेशान कर वैराग्य को नष्ट करने वाले व्यक्ति,परिवार भी संसार मे होते है । परन्तु वैराग्य पथ पर दृढ रहने वाले धर्म पर दृढ रहते है, उनका वैराग्य कायम रहता है, ऐसे व्यक्ति विरले होते है। जो संयमी तपस्वी बन गये है, उनको भी पतित करने वाले व्यक्ति होते है । कई बार ऐसे व्यक्तियों की बातों में बहक कर आचरण में अशुद्धि  आ जाती है , धर्म से विमुख भी हो जाते है । मन मे भाव बिगड जाते है, धर्म को छोड देते है । उनके निमित्त बुरा आचरण करने वाले होते है । व्यक्ति का आचरण धर्म के योग्य होता है, तो व्यक्ति धर्म से जुडता है । जो व्यक्ति धर्म मार्ग पर  आगे बढते है, उनकी प्रशंसा करना चाहिये,  उनको सहयोग देना चाहिये । गुणीयों के गुणों की प्रशंसा करने वाला सम्यग्  को संयम को निर्मल बनाता हे । एक भव की अंतराय भव-भव तक जीव को धर्म से विमुख करती हे । अंतराय देने वाला व्यक्ति संसार सागर में अनंत भव तक परिभ्रमण कर गाढे महामोहनीय कर्म का बंध करता है ।


’जीव शरीर से आजाद हुआ हैे, पर उसे कषाय रूपी जंजीरों ने गुलाम बना रखा हे’ - पूज्य संयतमुनिजी म.सा.

धर्मसभा में  पूज्य संयतमुनि जी म.सा. ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी जी अंतिम भव में  कर्म से, कषाय से आजाद हुए थे । आज देश में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है , घर घर तिरंगा  लहराया जारहा है, सारे देश मे खुशियां मनाई जारही है । देश अंग्रेजो का गुलाम था, गुलामी के समय हमारे पूर्वज गुलामी की जंजीरों से बंधे हुए थे । उस समय उनके दुखों को सुनकर हमारे रोंगटे खडे हो जाते हे । आज अंग्रेज छोड कर चले गये  पर हम पर अंग्रेजी छोड गये, जिसके हम आज भी गुलाम हे । जीव को गुलामी पंसद नही है, वह आजाद रहना पसंद करता है । परन्तु क्या हम वास्तव में आजाद हुए है ? जीव शरीर से तो आजाद जरूर हुआ है, परन्तु उसे कषाय रूपी जंजीरों ने  गुलाम बना रखा है। जीव ने पुदगलों को बांध रखा है,वह पुदगलों का गुलाम है । जीव पुदगल रूपी पिंजरें मे बंद है, उसे अच्छा खाने पीने  को मिल रहा है, प्रसन्न हो रहा हे । जिस वस्तु के बिना काम नही चलें, हम उसके गुलाम है । संसार में जितने  भी पुदगल है उनको ले-लेकर हमने छोड दिया हे । आज सारी दुनिया मोबाईल की, टी.वी. की, गाडी की, खाने-पीने की सभी वस्तुओ की, व्यसनों की आदि सभी  की गुलाम है ।संसार में वमन का  अर्थात  छोड़े हुए पुदगलो का पुनः पुनः भक्षण होता आया हे । यह जीव अनादिकाल से पुदगलों का गुलाम होता आया हे । हमें इस गुलामी से मुक्त होना चाहिये । गुलामी का दुःख बडा दुःखदायी होता हे । आज हम आजादी की खुशी देख रहे हेै । जो जीव पुदगलो, कषायों की गुलामी से  आजाद होगा वह भव भव तक सुखी और प्रसन्न रहेगा । ’अपने ऊपर अपना स्वयं का शासन ही  स्वतंत्रता है, दूसरो का शासन हमारे ऊपर रहे यह परतंत्रता हे ।’। अपनी आत्मा पर पुदगलो का शासन चल रहा  है, इस कारण हम परतंत्र है। इन पुदगलों  का मोह छोडेगें  तो ही हम स्वतंत्र होगें । आज घर्म सभा में करवड निवासी श्री अशोक जी श्रीमाल ने 39 उपवास तथा श्रीमती वीनस कटारिया ने 15 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किये । श्रीमती आजाद बहन श्रीमाल ने 20 उपवास, श्रीमती भीनी कटकानी ने 13 उपवास की तपस्या के प्रत्याख्यान्  लिए ।10 तपस्वी वर्षीतप, उपवास, एकासन, निवितप से उग्र तपस्या कर रहे है । श्रीमती पूर्णिमा सुराणा सिद्धि तप श्रीमती उषा, सविता,पद्मा सुमन रूनवाल श्रीमती रेखा कटकानी  द्वारा उपवास से श्री मयंक रूनवाल द्वारा  नीवी  से मेरुतप किया जा रहा है । 17 अगस्त से पंचरंगी तपस्या प्रारंभ हो रही है । प्रवर्तक श्री जी द्वारा सुबह, दोपहर श्रावक श्राविकाओं को घार्मिक ज्ञान की शिक्षा दी जा रही है । संघ में विभिन्न प्रकार के मासक्षमण की तपस्या भी तपस्वी कर रहे हे । सभा में सुभाष ललवानी द्वारा सुंदर  गुरू गुणगान गीत गया गया । संघ मे तेला व आयंबिल तप की लडी सतत चल रही है । प्रवचन का संकलन श्री सुभाषचन्द्र ललवानी द्वारा किया गया सभा का संचालन केवल कटकनी ने किया ।


न्ेाचरल ग्रीन पार्क कॉलोनी में  मुख्य अतिथी दौलत भावसार ने गणेश गार्डन में तिरंगा फहराया।


jhabua-news
झाबुआ। झाबुआ नेचरल ग्रीन पार्क कॉलोनी गादिया कॉलोनी में प्रतिवर्षानुसार स्थानीय गणेश गार्डन में कॉलोनीयों के रहवासीयों ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं 15 अगस्त का पर्व धुमधाम से मनाया। इस अवसर पर कॉलेानी के गणेश गार्डन में रहवासीयों की उपस्थिती में कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने प्रातः 9 बजे राष्टीय तिरंगा फहराया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राजा ठाकुर ,कार्यक्रम के संरक्षक हेमेंद्र पाठक ,आर एन चौरसिया,किशोर भटट,मदनकिशोर वर्मा,अरेमर्दनसिंह परमार,अंकुर पाठक ,अशोक यादव,सांवलिया पंथी,ब्रजेश तिवारी,अशोक कुमार बुथवंत,श्रीमती शंकुतला गुप्ता ,श्री मती कनेश मेडम,श्री लीला चौहान,श्रीमती मिताली भावसार,रेखा धाकड,रूपाली शर्मा ,शाफिया खान,श्रीमती वर्मा,आंनदीदेवी,मदन महाराज,अतुल शर्मा,संजु धाकड,श्रीमती पाठक ,विक्रम अरोरा,प्रमोद अरोरा,सुनिल सीलावद,जैन साहब,यशराज,चंदर सिसौदिया सहित बडी संख्या कॉलोनी के रहवासी इस अवसर पर उपस्थित थे। ठस अवसर पर मुख्य अतिथी भावसार ने सभी उपस्थित रहवासीयेां केा अमृत महोत्सव व  अगस्त की शुभकामनाए प्रेषित करते हुए । सबसे आव्हा्रन किया कि कॉलोनी केसर्वागिण विकास हेतु संकल्प लेकर यहा से जाए ।ध्वजा रोहन के पश्चात सामुहिक रूप् से राष्टगान किया गया और कार्यक्रम के संयोजक राजा ठाकुर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । तत्पश्चात सभी कॉलोनी वासीयों ने स्वल्पाहार का आंनद लिया।


स्वतंत्रता दिवस पर सकल व्यापारी संघ ने निकाली ऐतिहासिक प्रभात फैरी, राजवाड़ा पर गरिमामय रूप से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज


jhabua-news
झाबुआ। भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष एवं हर-घर तिरंगा महाभियान के तहत सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा इस वर्ष दो दिवसीय देशभक्तिमय आयोजन के साथ स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का जश्न पूरे उत्साह और उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिसमें प्रथम दिन 14 अगस्त, रविवार शाम को शहर के रॉयल गार्डन पर ‘‘एक शाम राष्ट्र’’ के नाम का आयोजन हुआ, तो दूसरे दिन 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस सोमवार को सुबह शहर में ऐतिहासिक प्रभात फैरी निकालकर ह्रदय स्थल रावजाड़ा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि 14 अगस्त, रविवार को रॉयल गार्डन पर आयोजित ‘‘एक संध्या राष्ट्र के नाम’’ भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, संयुक्त कलेक्टर आरएस मुजाल्दा, एसडीएम एलएन गर्ग के साथ सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी एवं भारतीय पत्रकार संघ युथ इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न उपस्थित थे। इस अवसर पर मुंबई (महाराष्ट्र) से पधारे त्रिलोकभाई मोदी एवं उनकी संगीत पाट्री द्वारा देशभक्ति पर आधारित सुंदर आर्केास्ट्रा की प्रस्तुति दी गई। जिसने अतिथियों सहित उपस्थित सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्यों, जैन समाजजनों और गणमान्यजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे उत्साह और उल्लास के साथ लहराया। इस अवसर पर समस्त अतिथियों का चातुर्मास समिति एवं सकल व्यापारी संघ की ओर से मोती की माला एवं शाल-श्रीफल से बहुमान किया गया। चातुर्मास समिति से विशेष रूप से अध्यक्ष मुकेश जैन ‘नाकोड़ा, सचिव भरत बाबेल एवं श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी आदि भी उपस्थित थे। इस दौरान थराद गुजरात निवासी एक 7 वर्षीय बालक द्वारा 30 उपवास की कठोर तपस्या करने पर अतिथियों ने बालक का बहुमान कर प्रसंशा व्यक्त की। यहां आयोजित भव्य कार्यक्रम का संचालन सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’ ने किया।


खुली तिरंगा आकृति से सजी जिप्सी से हुआ जनता का अभिवादन

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शहर के ह्रदय राजवाड़ा से सुबह 7.15 बजे प्रभात फैरी निकाली गई। जिसमें सबसे आगे दो युवा सकल व्यापारी संघ के आजादी अमृत महोत्सव एवं हर तिरंगा महाभियान का बेनर लेकर चले। इसके पीछे तिरंगा आकृति में सजी खुली जिप्सी में सवार भारतीय पत्रकार संघ युथ इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरतन’ एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष तथा रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष संजयकुमार कांठी तथा व्यापारी सघ के वरिष्ठजनों में अशोक सकलेचा, कैलाशचन्द्र श्रीमाल, प्रेमप्रकाश कोठारी, नुरूद्दीनभाई बोहरा आदि हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए जनता का अभिवादन किया। जिसके पीछे सैकड़ों की संख्या में शहर के व्यापारीगण एक जैसी वेशभूषा में तिरंगा लेकर सभी ने भारत माता और वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष लगाए। विशेष आकर्षण में ईज्जी स्काउट बैंड के युवाओं की देशभक्ति प्रस्तुति रहीं। यह प्रभात फैरी शहर के लक्ष्मीबाई मार्ग, रूनवाल बाजार, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वारा चौक, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, नेहरू मार्ग होत हुए राजवाड़ा पर समापन हुआ।


राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

इसके बाद ठीक 8.15 बजे गरिमामय माहौल में अतिथियों में अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक संघ मप्र के अध्यक्ष संतोष जैन ‘नाकोड़ा’, सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव, सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत एवं अशोक शर्मा, रोटरी क्लब आजाद के सचिव मनोज कटकानी आदि ने झंडावदन किया। राष्ट्रगान की प्रस्तुति सकल व्यापारी संघ महिला की वरिष्ठ संरक्षक ज्योति रांका एवं अध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी ने दी। बाद आयोजित कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से व्यापारी संघ के पदाधिकारियों में वरिष्ठ पंकज जैन ‘मोगरा’, कमलेश पटेल, हरिश शाह लालाभाई, राजेश शाह, जय भंडारी, मनोज बाबेल, अब्बास भाई बोहरा, अमित जैन, दीपक माहेश्वरी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा हार्दिक अरोरा, कमलेश सोनी, नीरज गादिया, पंकज कोठारी, मातृ शक्तियों में वरिष्ठ समता कांठी, मंजुला शाह, कल्पना सिसौदिया, श्रीमती कोठारी आदि ने किया। इस बीच स्वागत उद्बोधन सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी ने देते हुए व्यापारी संघ के अब तक के कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।


आजादी के अमृत महोत्सव की दी शुभकामनाएं

आयोजन में तेरापंथ महासभा से साध्वी श्री निर्वाण प्रज्ञा श्रीजी मसा ने निश्रा प्रदान की एवं अपने व्यक्तत्व में शहर के समस्त व्यापारियों को भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए शुभकामना संदेश दिया। तत्पश्चात् शहर में 24 घंटे जलप्रदाय कार्य में सेवाएं देने वाले नगरपालिका एवं पीएचई के जमीनी स्तर के कर्मचारियों में दिनेश डामोर, रविन्द्र डामोर, दिलीप डामोर, खुमानसिंह राठौर, भवंरसिंह वसुनिया, नन्दु निनामा, दरिया भूरिया, महेन्द्र भूरिया, राजेन्द्र मावी, मुकेश बामनिया, राजा मोमे, पंकज बामनिया, अमित गरवला, नरेश हटिला, पप्पू डामोर, आशीष बामनिया, मुन्ना डामोर एवं बाबूभाई आदि का अभिनंदन अतिथियों ने कर्तल ध्वनि के साथ करते हुए सभी की सेवाओं की सराहना की गई। इस दौरान अतिथियों ने अपने संक्षित उद्बोधन में भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा महाभियान के बारे में सभी को जानकारी दी। समारोह का सफल संचालन सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ नितेश कोठारी ने किया एवं आभार सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने माना। अंत में सभी के लिए पैलेस गार्डन पर लाभार्थियों के विशेष सहयोग से स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया।


झाबुआ सरकार के चुनाव का बजा बिगुल, कलेक्टोरेट में नगरपालिका के 18 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया हुई सपंन्न


jhabua-news
झाबुआ। नगरपालिका की वर्तमान कांग्रेस शासित परिषद् का कार्यकाल आगामी 31 अगस्त को पूर्ण हो रहा है। जिसको लेकर झाबुआ सरकार के नवीन चुनाव की प्रक्रिया की सुगबुगाहट संपूर्ण शहर में शुरू हो गई है। वहीं इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा संभवतः जिले की 4 नगर परिषद्ों में झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर में सितंबर माह में कभी भी निर्वाचन की तिथियां घोषित की जा सकती है। झाबुआ शहर की बात की जाए, तो अपने-अपने वार्डों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीद्वारो ने कमर कसते हुए प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इसी बीच जिले के चार परिषद्ों झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 16 अगस्त, मंगलवार को दोपहर अपनी-अपनी नगर परिषद्ो में संपन्न हुई। झाबुआ शहर के 18 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया मंगलवार को दोपहर 2 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आरंभ हुई। उक्त प्रक्रिया एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीनारायण गर्ग की उपस्थिति में नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया ने संपन्न करवाई। जिसमें वार्डों के नंबर की चीट बनाकर उसे डिब्बे में डालकर उपस्थितजनों से एक-एक कर खुलवाया गया और वार्ड के आरक्षण की घोषणा की गई। यह प्रक्रिया केटेगरी के अनुसार संपन्न हुई। उक्त कार्य कलेक्टोरेट में करीब डेढ़ घंटे तक चला। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान भाजपा एवं कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ वर्तमान पार्षद और गणमान्यजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


18 वार्डों में यह रहेगी आरक्षण की स्थिति

जाति के अनुसार शहर के वार्ड क्र. 18 में एससी में कोई भी उम्मीद्वार महिला या पुरूष चुनाव लड़ सकता है। इसी प्रकार एसटी में वार्ड क्र. 11, 12 एवं 16 में उक्त जाति का कोई भी महिला या पुरूष उम्मीद्वार को पात्रता होगी। वहीं एसटी में ही वार्ड क्र. 13, 14, 15 एवं 17 में महिला उम्मीद्वार को चुनाव लड़ने की पात्रता रहेगी। ओबीसी में वार्ड क्र. 5 में कोई भी महिला या पुरूष चुनाव लड़ सकता है। सामान्य वर्ग मंे वार्ड क्र. 2, 8, 9 एवं 10 में पुरूष उम्मीद्वार को चुनाव लड़ने की अनुमति रहेगी। वहीं सामान्य वर्ग में ही वार्ड क्र. 4, 6, 1, 7 एवं 3 में महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेगी।


वार्डों में अब चलेगी जोर-शोर से तैयारियां

शहर के 18 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब यह तो तय हो चुका है कि किस वार्ड से किस जाति का कौन महिला या पुरूष उम्मीद्वार चुनाव लड़ सकता है। जिसके बाद अब पात्रता रखने वाले उम्मीद्वार भाजपा और कांग्रेस पार्टी से टिकीट पाने के लिए जद्दोजहद में जुट जाएंगे। जिन्हें पार्टी से टिकीट नहीं मिलेगी, ऐसे कई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी करंेगे। मान-मनोव्वल का दौर चलेगा। वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीद्वारों द्वारा प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क भी तेज कर दिया जाएगा। झाबुआ सरकार पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियां नजरे गढ़ाएं हुए है।


गजट नोटिफिकेशन के साथ होगी प्रकाशित

- झाबुआ के 18 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जिसे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमोदित करवाकर भोपाल भेजी जाएगी। जहां से गजट नोटिफिकेशन के साथ प्रकाशित होगी। : एलएन गर्ग, एसडीएम, झाबुआ।


अज्ञानी, दुराग्रही व्यक्ति भगवान की तथा धर्म की निंदा करता है ।’- प्रवर्तक पूज्य जिनेन्द्रमुनि जी म.सा.


झाबुआ ।  आत्मोद्धार वर्षावास में 16 अगस्त मंगलवार को प्रवर्तक पूज्य जिनेन्द्रमुनि जी म.सा. ने प्रवचन में कहा कि संसार  में श्रेष्ठ गुणों के धारक तीर्थंकर भगवान होते है, उनके समान संसार में अन्य कोई नही है । भगवान अनंतज्ञान, अनंतदर्शन, अनंत चारित्र के धारक होते हे । संसार में ऐसी भव्य आत्मा की प्रशंसा गुणगान अधिकांश श्रद्धालु करते है, परन्तु कुछ अज्ञानी भगवान की निंदा भी करते है । निंदा करने वाले की दृष्टि में उनको दुर्गुण ही दिखाई  देते है । जिनकी जैसी दृष्टि होती है, उनको सामने वाला वेसा ही दिखाई देता है । अवगुणी को अवगुण  ही दिखाई देते है, सदगुणी को सद्गुण दिखाई देते हे । आपने आगे कहा कि ऐसे अनंत ज्ञान, दर्शन, चारित्र के धारक जिनेश्वर   देव की जो अज्ञानी, नासमझ व्यक्ति निंदा ,बुराई करता है, वह गाढे महामोहनीय कर्म का बंध करता हे । बुराई, निंदा करने वाला स्वयं का दोष  नही देखता , उसे दुसरों में दोष दिखाई देते है । ऐसा व्यक्ति भगवान के बारे में मन में यही विचार रखता है कि भगवान अनंत ज्ञानी, अनंत दर्शी, सर्वज्ञ नही हो सकते है । परन्तु वास्तव में केवली, तीर्थंकर भगवान   अंनत पदार्थाे को जानने वाले होते है , संसार में जितने भी जीव, पदार्थ, पुदगल है उनको अपने ज्ञान से साक्षात  जानते है, देखते हे । अज्ञानी इस बात को नही मानते है, वे इसे असंभव बताते है । आपने आगे कहा कि जिनके  मोह नीय कर्म क्षय हो गये है, केवल ज्ञान दर्शन  धारक हे, अंतरायकर्म क्षय हो गए हे,अनंत शक्तिवान हे वे केवली कहलाते हे ।  यदि भगवान अनंत शक्तिवान होते है,तो वे लोगों का भला क्यों नही करते ?, ऐसा अज्ञानी सोचते और कहते है । जबकि भगवान पापकारी अनुग्रह नही करते है, भगवान जीवो  की रक्षा करते है, उनमें दया भाव रहता है । कुछ व्यक्ति धर्म को कठोर  बता कर धर्म की निंदा करते है, परन्तु भगवान सरल मार्ग बताते है, धर्म कठोर नही हे । धर्म सरल है, सभी आराधना कर सकते हेै । जिनके कर्म कठोर है, उन्हे धर्म कठोर लगता है । दोष देखने वाला अच्छाई में भी दोष निकाल लेता हे । भगवान के कथन को  बुद्धिमान अच्छी तरह से समझा सकते है । मोक्ष में जाने के 23 बोल है, इनकी आराधना  करने से मोक्ष  की प्राप्ति होती है । जिसके मन में पूर्व से दुराग्रह भरा हुआ हो वह भगवान द्वारा बतायें धर्म तथा भगवान की निंदा करता है । गुरू के प्रति भी दुराग्रह रहता है । आजकल कुछ लेखक धर्म विरोधी पुस्तक लिखकर लोगों के मन में धर्म के प्रति  अरूचि बढाते हे । आपने बताया कि नंदी सुत्र  में बताया गया है कि भुतकाल में ऐसे अनंत  जीवो ने भगवान की आज्ञा के विरुद्ध  बोलकर, विपरित आचरण कर संसार में परिभ्रमण किया है । वर्तमान में ऐसा करने वाले  भी परिभ्रमण कर रहे है । ऐसे व्यक्ति सही आराधना नही करते है, विपरित श्रद्धा रखते है, ये अनंत काल तक संसार  में परिभ्रमण करते रहेगें । हमारा धर्म निग्रंथ  धर्म  है, इसमें किसी प्रकार की छूट नही है, जेैसा धर्म में बताया गया है, वैसा ही मानना चाहिए  । भगवान ने  धर्म की जो आराधना बताई, उस पर श्रद्धा रखना, गलत को गलत समझ कर उसकी शुद्धि करने पर आराधना निर्मल होती हे । भगवान द्वारा बताया गया मार्ग श्रेष्ठ, उत्तम है, ऐसा श्रेष्ठ मार्ग कर्माेे  से मुक्त होने में सहायक होगा । 

’आत्म कर्म से रहित होने पर सिद्धालय में जाएगी ।’- 

धर्मसभा में  अणुवत्स पुज्य संयतमुुनिजी म.सा. ने कहा कि भगवान महावीर स्वामीजी ने भव्य जीवों को हेय, ज्ञय और उपादेय  के बारे में बताया । हेय छोडने  योग्यहे,  ज्ञय जानने योग्य तथा उपादेय ग्रहण करने योग्य है । जीव  यदि इनका विवेक  रखे तो सही  मोक्षमार्ग पर चलेगा । कोई आहारक मोक्ष में नही जा सकता, अनाहारक  ही मोक्ष में जा सकता हे । पर जब तक यह शरीर है, तब तक आहार खाना ही पडेगा । मोक्ष में आहार की जरूरत नही है । व्यक्ति की जुबान  पुद् गल की आसक्ति  हे । शरीर,मन, कर्म सभी पुद् गल हे । आत्मा कर्म से रहित होने पर ही सिद्धालय में जायेगी । जीव पुद् गल और जड के पीछे पडा हुआ हे । जीव  छोडने योग्य को ग्रहण करता है, एक बार छोडने पर अनंत बार ग्रहण करता हे । संसार में वमन का पुनः भक्षण  करता हे ।  पुद् गल की आसक्ति नही छोडे तब तक मोक्ष की प्राप्ति नही होगी । व्यक्ति को संसार अच्छा लगता है, वस्तु अच्छी लगती हे, खुद ने छोडी है, अन्य ने ग्रहण की है,फिर वापस खुद ने ग्रहण की हे । भव घटाने की बजाय भव बढा रहा हे । जीव को संसार में रहना पसंद है, संसार के बाहर, निकलना नही चाहता है ।  संसार मे रह कर खूब थपेडे खायें,फिर भी उसे समझने केबाद भी शर्म नही आई ।  जीव को जितना  भी समझाओं, वापस वही करने लग जाता है।  आज व्यक्ति धन के पीछे पागल हो रहा हे । पुण्यवाणी न हो तो, गडा धन  भी खिसक जाता हे । अतः व्यक्तिको पुद् गलों की आसक्ति छोडना होगी । 

’तपस्या का क्रम जारी हे, अगले मासक्षमण की तैयारी हे ।’

आज श्री अशोक जी श्रीमाल ने 40 उपवास  के प्रत्याख्यान लिए  । धर्मसभा में श्रीमती राजकुमारी कटारिया के 33 उपवास का बहुमान तप की बोली लगा कर किया गया । बोली मे उनके पति अशोक जी कटारिया ने 33 एकासन तथा श्रीमती  ज्योति गुगलिया ने 15 उपवास की बोली लेकर, बहुमान किया । संघ द्वारा प्रभावना भेंट दी गई । आज श्रीमती आजाद बहन श्रीमाल ने 21उपवास, श्रीमती भीनी कटकानी ने 15उपवास, के प्रत्याख्यान ग्रहण किये । 10 तपस्वी वर्षी तप की तपस्या उपवास,एकासन,निवितप से कर रहे है   श्रीमती पूर्णिमा सुराणा द्वारा सिद्धितप ,श्रीमती उषा, सविता, पदमा, सुमन रूनवाल  श्रीमती रेखा कटकानी , श्री मयंक रूनवाल द्वारा मेरूतप किया जा रहा हे । 17 अगस्त से प्रारंभ हो रही पंचरंगी तपस्या में 5 तपस्वीयो द्वारा  लगातार 5 दिन तक 5 उपवास किये जायेगें । संघ में अनेक श्रावक-श्राविका विभिन्न प्रकार की तपस्या कर रहे हेै । वर्षावास प्रारंभ से ही तेला एवं आयम्बिल तप की लडी सतत गतिमान हैे । प्रवचन का संकलन सुभाष चंद्र ललवानी द्वारा किया गया, संचालन केवल कटकानी ने किया।


साध्वी पुनित प्रज्ञा श्रीजी मसा की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में सामूहिक सामायिक का हुआ आयोजन, समाज की 200 श्राविकाओं ने की सामायिक

  • गुणानुवाद सभा में साध्वी श्रीजी के आदर्शों का किया गया बखान

झाबुआ। पुण्य सम्राट, राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा आदि ठाणा- 14 एवं साध्वी पपू विद्ववतगुणा श्रीजी मसा आदि ठाणा-2 की पावनकारी निश्रा में साध्वी रत्ना पुनीतप्रज्ञा श्रीजी मसा का प्रथम पुण्य स्मृति दिवस श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा मनाया गया। पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष में समाज की 200 श्राविकाओं ने सामूहिक सामायिक की। इस दौरान गुणनुवाद सभा का भी आयोजन कर समाज के वरिष्ठजनों ने साध्वी श्रीजी के जीवन के बारे में बताया। जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ के वरिष्ठ एवं सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि 16 अगस्त, मंगलवार को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित गुरू मंदिर हॉल में दोपहर 2 से 3 बजे तक सामूहिक सामायिक का आयोजन हुआ। जिसमें श्री संघ की श्राविकाओं, सामायिक मंडल, महिला परिषद, हेमेंद्र सूरी महिला मंडल, बहू मंडल ,नवकार ग्रुप, चंदना महिला ग्रुप, तेरापंथ महिला मंडल, अणु आराधना मंडल से जुड़ी महिलाओं एवं बालिकाओं ने एक घंटे सामायिक की। तत्पश्चात् हुई गुणनुवाद सभा में समाज के वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वी पुनित प्रज्ञा श्रीजी मसा को एक सरलमना, ह्रदय स्पर्शी एवं अपने नाम अनुसार पुनित की संज्ञा देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं। साथ ही बताया कि आपका सदैव झाबुआ श्री संघ पर परम उपकार रहा। साध्वी श्री की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजजनों ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।


कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए, आज जनसुनवाई में 30 आवेदन प्राप्त हुए


jhabua-news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः  जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 30 आवेदन प्राप्त किए गए। आज जनसुनवाई में आवेदकों को चाय पिलाकर उनका स्वागत किया गया। आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें प्रार्थी श्री जुवानसिंह पिता अनसिंह परमार निवासी सदावा तहसील रामा को बीपीएल सर्वे सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद भी शासन की योजना का लाभ नही मिला है। प्रार्थी के पास रहने के लिए मकान नहीं है। वर्तमान में प्लास्टीक डालकर एक झोपडी बनाकर अपने परिवार व बच्चों के साथ रहते है इस कारण प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्री जोसफ पिता पिदिया डामोर निवासी कांजली डूंगरी द्वारा निजी भूमी जिसपर वह कई वर्षो से निवासरत है और खेती कर रहा है। उक्त भूमी पर लीलू वर्फ निलेश डामोर, बदिया वर्फ बापूसिंह पिता कसन, सुनिल पिता कसन डामोर कांजली डुंगरी तहसील मेघनगर प्रार्थी को खेती करने से रोकते एवं मौके पर झगडा व विवाद करने एवं अन्य प्रकार से धमकी देते है। इसका निराकरण करने हेतु प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री नुरजी पिता गेन्दिया भूरिया निवासी वागलावाट भूरिया तहसील रामा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान का निर्माण कराने हेतु वर्ष 2020-21 में अन्नदान स्वीकृत किया गया था, जिसकी जॉच करवाकर स्वीकृत राशि का भुगतान प्राप्त करना चाहता हु, प्राथी द्वारा इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी माना पिता बधा, प्रभू पिता माना मुुणीया, संजू, एवं अन्य ग्राम सातउमरा फलिया तहसील रामा द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें काबिल कास्त भूमि का पट्टा प्रदान करने के संबंध में। श्री खेनु डिडोर अतिथि शिक्षक कालीदेवी द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें अतिथि शिक्षक वर्ग-2 विज्ञान में अध्यापन हेतु आमत्रित करने के संबंध। आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग,डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बीएम,ओ, सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे थे।


स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आजादी के 75 वर्षगाठ अमृत महोत्सव की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, एसडीएम श्री एल.एन.गर्ग, एवं जिला अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे। कलेक्टर कार्यालय के गार्डन परिसर की विशेष साज-सज्जा की गई थी।


स्वतंत्रता दिवस पर जिला पंचायत में ध्वजारोहण


झाबुआ। जिला पंचायत झाबुआ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। श्रीमती भाबर ने आजादी के 75 वर्षगाठ अमृत महोत्सव की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, लेखा अधिकारी श्री पंकज डावर एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता गंुडिया एवं बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


प्रभारी मंत्री जी द्वारा टेबल टेनिस हॉल मिण्डल का लोकापर्ण किया


jhabua-news
झाबुआ,। माननीय श्री इंदरसिंह परमार जी राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा टेबल टेनिस हॉल मिण्डल का लोकापर्ण किया गया। इस टेबल टेनिस हॉल की लागत 25 लाख है जो पूर्ण रूप से तेयार होकर झाबुआ के खिलाडियों के लिए एक सोगात के रूप में है। जिसका लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते है। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत मिण्डल ऐजेंसी थी। यहा पर बैडमेंटल हॉल ही पूर्व निर्मित है जिससे खिलाडियों को अतिरिक्त सुविधा भी प्राप्त होगी। माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं माननीय सांसद महोदय द्वारा भी टेबल टेनिस खेलकर अपना हुनर दिखाया एवं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी टेबल टेनिस खेल कर अपना हुनर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी एवं श्री कृष्णपालसिंह गंगाखेडी, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा आदि जनप्रतिधि भी उपस्थित थे।


प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिले में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले अधिकारीयों कर्मचारीयों को पुरूस्कृत किया


jhabua-news
झाबुआ। माननीय श्री इंदरसिंह परमार जी राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले अधिकारीयों कर्मचारीयों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, माननीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक उपस्थित थे। जिन अधिकारीयों कर्मचारीयों को पुरूस्कृत किया गया उनमें 1. श्रीमती बबीता बामनिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बामनिया थाना क्षेत्र मेघनगर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण योगदान, 2. श्री रवीन्द्र सिंह राठी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग थांदला थाना क्षेत्र मेघनगर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण योगदान, 3. सुश्री सोनू डावर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पेटलावद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपादित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान, 4. श्री रणजीतसिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक केन्द्र झाबुआ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपादित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान, 5.निरीक्षक संजय रावत, थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ थाना क्षेत्र मेघनगर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण योगदान, 6.निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गाड़रिया, थाना प्रभारी पेटलावद थाना क्षेत्र मेघनगर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण योगदान, 7. निरीक्षक तुरसिंह डावर, थाना प्रभारी मेघनगर थाना क्षेत्र मेघनगर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण योगदान, 8. निरीक्षक हिरूसिंह रावत, थाना प्रभारी काकनवानी जिले के फरार स्थाई वारटिंयों को वारंट तामील करवाकर वारंटियों की गिरफ्तारी करने एवं संपति संबंधी अपराधों की पतारसी में महत्वपूर्ण योगदान। निरीक्षक अनुसुंईया भंवर, प्रभारी डीएसबी शाखा जिपुका झाबुआ सूचना संकलन एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में महत्वपूर्ण योगदान, उप निरीक्षक रमेश कोली, चौकी प्रभारी पिटोल थाना क्षेत्र मेघनगर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण योगदान, उप निरीक्षक नीलिमा शर्मा, तैना थाना पेटलावद धारा 363 भादवि के अपराधों में कुल 12 अपहृताओं की दस्तयाबी करने के महत्वपूर्ण योगदान, आरक्षक 98 मंगलेश पाटीदान, तैनात सायबर सेल जिपुका झाबुआ सहायक अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन जिला कार्यालय झाबुआ सायबर टेक्नोंलॉजी के माध्यम में अपराधों की पतारसी मे विशेष योगदान, आरक्षक चालक 63 सुनील बच्चन, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय झाबुआ सौंपे गये कार्यों को लगन एवं महनत से संपादित करने के फलस्वरूप, श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा उप अधीक्षक जिला जेल झाबुआ सुरक्षा व्यवस्था एवं जेल में वेक्सीनेशन में सहरानीय कार्य, श्री भीमसिंह रावत साहयक जेल अधीक्षक जिला जेल झाबुआ पी.टी योग प्रतिदिन बंदियों से कराना एवं जेल में अप्रिय घटना नहीं घटित होने देने में सराहनीय कार्य किया। श्री धर्मेन्द्र चौहान खनिज अधिकारी झाबुआ वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व लक्ष्य 13.97 करोड के विरूद्ध 14.35 करोड राजस्व वसूल में सहरानीय कार्य किया, श्री मानसिंह सैनिक डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट होमगार्ड झाबुआ केन्द्रीय विद्यालय एवं छापरी में मोटेल होटेल के पास तथा होमगार्ड कैम्प में वृक्षारोपण कर, वायुदूत ऐप में अपलोड किये जाने के फलस्वरूप निवेदित है, श्री संतोष प्रधान अक्षर साथी जिला साक्षरता मिशन अन्तर्गत ब्लाक झाबुआ उत्कृष्ट कक्षा संचालन, श्री गुलाबसिंह खदेडा प्रभारी जिला साक्षरता मिशन अन्तर्गत ब्लाक मेघनगर उत्कृष्ट परिणाम, श्री कैलाश त्रिपाठी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय भोयरा उत्कृष्ट संचालन, श्री मगनसिंह यादव सहायक ग्रेड-2 जिला पेंशप झाबुआ (वित्त विभाग) नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में उत्कृष्ट कार्य हेतु एवं जिला पेंशन कार्यालय के लेखा शाखा के समस्त कार्य समय सीमा मं किया गया। श्री कपिल जानी नेटवर्क इंजिनीयर एनआईसी झाबुआ नेटवर्क एवं विडियोकान्फ्रेसिंग संचालन, श्री राजेन्द्र मचार प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ ऑनलाईन गतिविधियों का समय सीमा में सम्पादन किया गया है। श्री कुमारी रिंकू ठाकुर पटवारी तहसील झाबुआ अर्थदण्ड की सर्वाधिक वसूली, श्री शंकरसिंह चौहान प्रभारी जमादार तहसील झाबुआ समय-समय पर सौपे गये कार्य का सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया। श्री देवीसिंह सौलंकी प्रोप्रायटर मोहनकोट इण्डेन गैस सर्विस प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत जिले में सराहनीय कार्य। श्री शंकर सस्तिया सहायक ई-गवर्नेन्स मेनेजर लोक सेवा प्रबंधन विभाग झाबुआ पंचायत आम निर्वाचन 2022 में महत्वपूर्ण योगदान। श्री संजीव कुमार जैन सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उधोग केन्द्र झाबुआ विभागीय योजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु, डॉ. राजेश चंगोड आयुष्मान शिकित्सा अधिकारी जिला झाबुआ ऐल्थ एण्ड वेलनेसा सेन्टर पर उत्कृष्ट कार्य संचालन, श्री ब्रजेश कुमार गोठवाल प्रोग्रामर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग झाबुआ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 तथा नगरीय चुनाव अंगर्तत समय-समय पर कम्युनिकेशन प्लॉन व संबंधी कम्प्युटरराईजेशन संबंधी कार्य में योगदान, सुश्री दिनिका गवसिंदे झाबुआ पर्यवेक्षक लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में विगत 4 माह में 100 प्रतिशत उपलब्धि, श्री दशरत राठौर सहा ग्रेड 2 जिला पंचायत झाबुआ की जावक शाखा हेतु सराहनीय कार्य। योगेश माली डीव्हीसीसीएम जिला चिकित्सा झाबुआ कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण में सहरायनी कार्य किया। डॉ. विपुल सिंह जादौन चिकित्सक जिला चिकित्सा झाबुआ ई संजीवनी/टेलीमेडिसीन करने में सहरायनी कार्य किया। श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री एस.एस.मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना। श्री सुनिल झा संयुक्त कलेक्टर एवं उ. जि. निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना। श्री कपिल कुमावत डीआई.ओ.एन.आई.सी जिला झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री लोकेन्द्रसिंह मण्डलोई कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना। श्री दिनेश वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री जी.एस.त्रिवेदी कृषि उप संचालक कृषि झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना। श्री एम.एल.सांकला सहायक परियोजना समन्वयक(वित्त) झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री सुधीर कुशवाह प्रभारी सहायक संचायल जनसंम्पर्क अधिकारी झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री सुनिल राणा अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहर करना, श्रीमती कृतिका कोहटा जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री संत कुमार चौबे प्रबंधक लो.से. झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री जयपालसिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री एल.एन.गर्ग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री आशीष राठौर प्रभारी तहसीलदार झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री तरूण जैन डिप्टी कलेक्टर झाबुआ पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री सुनिल डावर प्रभारी तहसीलदार रामा पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, डॉ. रविन्द्र सिंह प्राध्यापक शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ जिला पंचायत चुनाव में लगे अधिकारीयों के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री लोकेंन्द्र सिंह चौहान व्याख्यता उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ जिला पंचायत चुनाव में लगे अधिकारीयों के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, हरीश कुमार कुंडल उ.मा.शि. उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ जिला पंचायत चुनाव में लगे अधिकारीयों के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री अजय कुशवाहा उ.मा.शि.उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ जिला पंचायत चुनाव में लगे अधिकारीयों के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री संतोष कुमार तिवारी उपयंत्री पीएचई झाबुआ जिला पंचायत चुनाव में लगे अधिकारीयों के दायित्व का सफलतम निर्वहन करना, श्री कैलाश चौहान निरीक्षक पुलिस विभाग सी.एम.हेल्पलाईन में सर्वाधिक संतुष्टिकरण में सफलतम निर्वहन करना। श्री विरेन्द्रसिंह सोलंकी सहायक अभियन्ता उर्जा विभाग सी.एम.हेल्पलाईन में सर्वाधिक संतुष्टिकरण में सफलतम निर्वहन करना, श्री राहुल सुर्यवंशी यहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सी.एम.हेल्पलाईन में सर्वाधिक संतुष्टिकरण में सफलतम निर्वहन करना।


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ भोजन किया


jhabua-news
झाबुआ,। माननीय श्री इंदरसिंह परमार जी राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के समारोह के पश्चात जनपद पंचायत झाबुआ के हायर सेकण्ड्री स्कूल करडावद के बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया गया था। यहा पर बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी एवं श्री कृष्णपालसिंह गंगाखेडी, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री बाहदुर हटिला एवं सरपंच आदि जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, हायर सेकेण्ड्री करडावद की प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी, डीपीसी श्री रालूसिंह सिंगार, जिला पंचायत से टास्क मॉनिटर श्रीमती दिपीका रावत, सहायक प्रभारी श्री रमेश भूरिया आदि उपस्थित थे।


प्रभारी मंत्री जी द्वारा पुलिस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया


झाबुआ,। माननीय श्री इंदरसिंह परमार जी राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस पेट्रोल पंप का उद्घाटन पुजा अर्चना के बाद फिता काटकर किया। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बबिता बामनिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी एवं श्री कृष्णपालसिंह गंगाखेडी, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा आदि जनप्रतिधि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: