विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 16 अगस्त

प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए


vidisha-news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला के साथ सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। समारोह में हर्ष फायर उपरांत प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया।  मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर परेड कमाण्डर श्री मिलन जैन के नेतृत्व में 11 दलों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया था। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने परेड कमाण्डर सहित दलो के दलनायकों से परिचय प्राप्त किया।


पुरस्कार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और अन्य अतिथियों के द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर उन्हें प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, विदिशा नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती प्रीती राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्री राघवजी,  विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, कॉ-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, मीसाबंदी व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारो के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी। समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डॉ दीप्ति शुक्ला ने किया। 


शहीदो को श्रद्धांजलि


चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शहीद ज्योति स्तंभ पर पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले सभी शहीदो की स्मृति में शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, कॉ-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, श्री मनोज कटारे के अलावा अधिकारीगण मौजूद रहें। 


मध्यान्ह भोजन


vidisha-news
सीएम राइज स्कूल बरईपुरा में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया है। इस अवसर पर विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया। सीएम राइज बरईपुरा के जिन छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के साथ सहभोज किया उनमें पल्लवी रैकवार, हर्ष सेन, वैभव कुशवाह, सीता अहिरवार, नैन्सी अहिरवार, रूपाली, साक्षी, वैष्णवी, डॉली, कबीर, पलक, अतुल, तनीषा सहित अन्य सभी के लिए सब्जी, पूड़ी, खीर के अलावा लड्डू का रसास्वादन किया।  इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नोड्ल अधिकारी श्रीमती कीर्ति चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल मुद्गल, डीपीसी श्री एसपी सिंह जाटव के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


पौधरोपण में सहभागिता


चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा बरईपुरा में स्थित सीएम राइज स्कूल परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने शीशम का पौधारोपित किया इसी प्रकार अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा नील, पीपल, शीशम, आम सहित अन्य प्रजाति के पौधे रोपित किए है।


साइकिल से एकल भारत भ्रमण


चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने एकल भारत भ्रमण पर रवाना होने वाले एसपी कार्यालय में पदस्थ सिपाही श्री ऋषि शुक्ला से संवाद कर उन्होंने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत श्री शुक्ला को साइकिल से भारत भ्रमण पर अपनी उपस्थिति में रवाना कराया। उन्होंने कहा कि आमजनों को जागरूक करने में ऋषि शुक्ला का सहयोग सभी को प्राप्त हो। 


vidisha-news
छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक आज 15 अगस्त 75 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमलदीप अकादमी त्योंदा रोड के छात्र छात्राओं ने मिलकर चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर के लोगों को पेड़- पौधे ,जल, वायु ,वातावरण, स्वतंत्रता और हमारे कर्तव्य क्या है इन सभी बिंदुओं पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि हमें पेड़ पौधे लगाना चाहिए पेड़ जंगल ही तो धरती का श्रृंगार हैं और पेड़ों से ही वर्षा होती है वायुमंडल साफ रहता है हमारा कर्तव्य है हमारे आसपास गंदगी को साफ करें एवं स्वस्थ वातावरण निर्मित करें इस प्रकार का उपदेश देने वाली सुंदर प्रस्तुति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए एवं अधिकांश लोगों ने छात्र-छात्राओं के ऊपर फूलों की वर्षा करते हुए सराहनीय कार्य करने पर बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय से त्योंदा रोड होते हुए जय स्तंभ चौक, अंबेडकर चौक होते हुए एक विशाल तिरंगा रैली निकाली जिसमें श्रीमती कविता अग्रवाल प्रधानाध्यापक श्री राम मनोहर कुर्मी श्रीमती मंजू भारद्वाज कुमारी अनिता श्री रवि कुशवाह श्री रामसेवक कुर्मी कुमारी नीलू रघुवंशी कुमारी संगम रघुवंशी कुमारी संस्कृति अग्रवाल कुमारी विशाखा जैन रश्मि गोस्वामी नेहा खान संजना कुशवाह नंदनी अहिरवार श्रीमती स्वाति शर्मा कुमारी पूनम शर्मा कुमारी राधिका रघुवंशी श्री लोकेंद्र राजपूत समस्त स्टाफ सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया


स्कूली विद्यार्थियों के लिए मंगलवार का अवकाश घोषित


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूली शैक्षणिक संस्थानों के कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को मंगलवार 16 अगस्त का अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल मुदगल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अक्षरश   क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित हो, उन्होंने बताया कि केवल स्कूली विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।  स्कूलों का स्टाफ  मौजूद रह कर कार्यों का संपादन करेंगे।


फौजी सिविलियन बनने के बाद समाज को आगे बढ़ाते हैं - विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव


vidisha-news
विदिशाः- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने निजी गार्डन में कार्यक्रम आयोजित कर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया साथ ही भुजरिया मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश की सीमाओं पर सेवा कर लौटे विदिशा जिले के 65 से अधिक पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओ को तिरंगी पगड़ी और सम्मान पत्र देकर विधायक भार्गव सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सम्मानित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि फौजी कभी रिटायर नहीं होते। ड्यूटी के दौरान सरहद पर देश की हिफाजत करते हैं। जबकि, सिविलियन बनने के बाद वे मुस्तैदी से समाज को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। आप लोगों को रिटायर कहना सही नहीं होगा। यदि आप रिटायर हो गए तो समाज की गति रुक जाएगी।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रभुदयाल यादव,राकेश कटारे ने कहा कि जिस तरह हिमालय भारत माता का मस्तक है, उसी तरह राज्य के गौरवशाली सैनिक भी हमारा शीष हैं। निश्चित ही हम सभी कांग्रेसजन पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष राजाराम राजपूत, नरेंद्र पीतलिया, शांतिमल भंडारी,आशा सिंह राजपूत,कालूराम मीना,डॉ शैलेंद्र कटारिया, शहर अध्यक्ष सुरेश मोतियानी,ब्लॉक अध्यक्षगण अजय कटारे,नरेंद्र रघुवंशी, गौरव दांगी,मलखानसिंह मीना,दीवान किरार,विजयकांत रैकवार, अमित सोनी,वैभव भारद्वाज, शरीफ खान,पार्षदगण राजेश नेमा,आशीष माहेश्वरी,धर्मेंद्र यादव,राजू दांगी,जितेंद्र तिवारी,दशन सक्सेना,मनोज कुशवाह, सुमित वेध, मुआज़ कामिल,हरिओम किरार,बाबू पाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


स्वतंत्रता दिवस पर विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने किया ध्वजारोहण 


विदिशाः- 75 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा गांधी प्रतिमा नीमताल पर झंड़ावंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने ध्वजारोहण कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पूर्व जिला कांग्रेस कमल सिलाकारी, प्रकाश जोशी, बंसत जैन, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामराज दांगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


भारी वर्षा के कारण निर्मित परिस्थितियाँ नियंत्रण में - मुख्यमंत्री श्री चौहान
  • टीम मध्यप्रदेश ने वैज्ञानिक तरीके से आपदा प्रबंधन कर जलप्लावन की स्थिति को रोका, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
  • आपदा प्रबंधन में जन-प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए, वर्षा, बांधों से पानी छोड़ने, बाढ़ की स्थिति के संबंध में सोशल मीडिया पर दी जानकारी
  • बांधों, तालाबों और जल-संरचनाओं का प्रतिदिन कराएँ निरीक्षण, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में अतिवृष्टि से निर्मित स्थिति की समीक्षा की
  • प्रदेश में 19 से 23 अगस्त तक पुनः अधिक वर्षा की संभावना, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदापुरम से वर्चुअली की राज्य स्तरीय समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण जो परिस्थितियाँ निर्मित हो गई थी, उन्हें बेहतर प्रबंधन के आधार पर नियंत्रित कर लिया गया है। जनता की जिन्दगी की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें सजग हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की तिथि आगामी दो या तीन दिन में है, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर अस्पतालों और सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदापुरम के एनआईसी से प्रदेश के जिलों से अतिवृष्टि और बाढ़ नियंत्रण के संबंध में वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगामी 19 से 23 अगस्त के मध्य भी अधिक वर्षा की संभावना है। नर्मदापुरम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा उपस्थित थे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट बैठक से वुर्चअली जुड़े। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा मंत्रालय भोपाल से बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा, सीहोर, बालाघाट, नर्मदापुरम, रायसेन, भोपाल, राजगढ़ और नरसिंहपुर जिले के कलेक्टरों से जिले में अतिवृष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीम मध्यप्रदेश वैज्ञानिक तरीके से आपदा प्रबंधन में दक्ष है। इसका उदाहरण, कारम डेम आपदा के प्रबंधन से स्पष्ट हुआ है। बेहतर प्रबंधन के परिणामस्वरूप भयावह स्थिति नहीं बन पायी और हम जनहानि के साथ पशुओं को भी बचाने में सफल रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिवृष्टि के परिणामस्वरूप बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी व्यवस्था में लगे जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, मौसम विभाग, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि बरगी, बारना, तवा और कोलार का पानी एक साथ छूटता है तो जल-प्लावन की स्थिति बन सकती थी। बुद्धिमता के साथ वैज्ञानिक आपदा प्रबंधन करते हुए क्रमबद्ध रूप से बांधों से जल निकासी का प्रबंधन किया गया। जब तवा और बारना बांधों के गेट खुले थे तो बरगी बंद था। बरगी के गेट खुले तो तवा और बारना के गेट बंद होंगे। इस वैज्ञानिक प्रबंधन के परिणामस्वरूप क्षेत्र को गंभीर स्थिति से बचाने में सफलता मिली है। हमें यह वैज्ञानिक आपदा प्रबंधन निरंतर करते रहना होगा। इससे आपदा प्रबंधन में मध्यप्रदेश देश में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। बांधों में 80 प्रतिशत जल भंडारण का निर्णय लिया गया है, 20 प्रतिशत की गुंजाइश छोड़ी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि डूब में आने वाले संभावित स्थानों से लोगों को ऊँचे स्थानों पर शिफ्ट किया गया। नर्मदापुरम में राहत शिविर के निरीक्षण के बाद वहाँ की व्यवस्था पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिलों में राहत शिविरों की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही पशुओं की सुरक्षा के लिए भी जिला प्रशासन संवदेनशीलता के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन में जन-प्रतिनिधियों तथा नवनिर्वाचित पंचायत और नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर उनका सहयोग लिया जाए। सोशल मीडिया और जनसंचार के अन्य माध्यमों से अतिवृष्टि तथा बाढ़ की स्थितियों को जनता के साथ साझा किया जाए। इससे जन-सामान्य को सतर्क करने और उनके द्वारा आवश्यक सावधानियाँ बरतने में सहायता मिलेगी। आपदा प्रबंधन में आदर्श समन्वय आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों को अपना सूचना तंत्र मजबूत रखने के निर्देश भी दिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को अपने क्षेत्र के सभी बांध, तालाब और जल-संरचनाओं का परीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही वर्षा और आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए तकनीकी अमले के साथ जल-संरचनाओं का निरीक्षण और उनमें सीपेज आदि की संभावना पर नजर रखी जाए। आगामी कुछ दिनों तक प्रतिदिन बांधों की मॉनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मौसम के पूर्वानुमान सदैव सटीक नहीं होते, अतरू तैयारी आवश्यक है। जिलों के पास पानी डिस्चार्ज का आंकलन पूर्व से ही है। तदनुसार सभी विभाग परस्पर समन्वय कर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। जिला प्रशासन बाढ़ राहत के लिए राशन, दवाएँ, नाव, मोटरबोट, गोताखोर, बचाव दल, राहत शिविर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को तैयार रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिवृष्टि के प्रबंधन और राहत के लिए सूक्ष्मतम बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए विस्तृत कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विदिशा जिले में अतिवृष्टि से निर्मित स्थिति के संबंध में जानकारी ही नही प्राप्त की बल्कि जिले में किए गए प्रबंधो के प्रति प्रशंसा जाहिर की है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि बेतवा एवं सहायक नदियों में उफान होने  से 19 गांव के लोग प्रभावित हुए है। 450 से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर लाया गया है। जिले के सभी जलाश्यों में अधिक जलभराव होने के कारण बांधो के गेट खोले गए है इस कारण से बेतवा सहित अन्य सहायक नदियों का जल स्तर बढने से निचली बस्तियों में जलभराव होने लगा है बचाव के कार्य युद्धगति से क्रियान्वित किए जा रहे है। प्रदेश स्तर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की कंपनियां बुलाई गई है जिले में कहीं भी जनहानि नहीं हुई है। सभी बाढ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाने का कार्य सभी के सहयोग से संपादित किया गया है। विदिशा एनआईसी के व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।


बाढ प्रभावितों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया


विदिशा जिले में विगत दो दिनों से हो रही अनवरत वर्षा से बाढ जैसी स्थिति निर्मित होने पर प्रभावितों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाने का कार्य युद्वगति से जिले में क्रियान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की प्रातः कलेक्टर से चर्चा कर विदिशा जिले में नदियों के बढ रहे जल स्तर पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए निर्देश दिए थे कि जान माल की हानि कहीं ना हो लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए।  कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में बेतवा एवं उनकी सहायक नदियों का पानी कम नहीं होने के कारण 19 गांव प्रभावित हुए है। 450 से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर लाया गया है। जिले के बांधो में जलभराव पूर्ण होने के कारण उनके गेट खोले जाने से अनेक निचले क्षेत्रों में जलमग्न की स्थिति निर्मित हुई है। ऐसे समय सभी नागरिकों सहित अन्य सभी प्रकार की सुरक्षा प्रबंधो का क्रियान्वयन किया गया हैं उन्होंने बताया कि करारिया क्षेत्र में जलभराव के कारण गर्भवती महिला की डिलेवरी अगले दो तीन दिन में ड्यू थी उन्हे दर्द शुरू होने की जानकारी प्राप्त होने पर होमगार्ड के जवानो के सहयोग से कमर तक पानी में से सुरक्षात्मक रूप से निकालकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने का कार्य किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विदिशा शहर के अलावा लटेरी तहसील के ग्राम बैरागढ़ में टैम नदी से 12 लोगो को सुरक्षित निकाला गया है नटेरन तहसील के ग्राम पमारिया में संजय सागर डेम के केचमेंट एरिया में पानी आ जाने से 32 लोगो को सुरक्षित निकाला गया है वही बासौदा में पराशरी नदी से 17 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है। गुलाबगंज तहसील के ग्राम बर्री में होमगार्ड के जवानो ने 6 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया है। बाढ जैसी स्थिति पर चहुंओर नजर रखने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे सभी बाढ प्रभावित क्षेत्रों में संचार संसाधनो के माध्यम से जीवंत सम्पर्क बनाया रखा गया था वहीं आवश्यकतानुसार मोटर बोट, सुरक्षा दस्ता की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई थी। जिले में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित अन्य के द्वारा बाढ की इस विषम परिस्थिति में परस्पर सहयोग कर पीड़ितों की मदद की है।


विद्यार्थियों के लिए आज शासकीय अवकाश घोषित


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में जारी अनवरत अतिवर्षा को ध्यानगत रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत केवल कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बुधवार 17 अगस्त का अवकाश घोषित किया है।


नदी में बही महिला की जान बचाने वालों को कलेक्टर, एसपी ने किया सम्मानित


पड़रिया गांव निवासी श्रीमती सोनम दांगी पत्नी श्री कल्याण सिंह दांगी पिछले दिनों मोटरसाइकिल फिसल जाने के चलते पुल से नदी में गिर गई थी, जिससे वह काफी दूर बह गई थीं। स्थानीय लोगों की मदद से उक्त महिला की जान बचाई गई थी। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने आज महिला की जान बचाने वाले ग्राम खिरिया निवासी श्री जसवंत सिंह केवट, श्री पूरण सिंह केवट एवं श्री बृजेश केवट को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की है। गौरतलब हो कि श्रीमती सोनम दांगी अपने भाई के साथ शुक्रवार 11 अगस्त को ग्राम पड़रिया जा रही थीं। इस दौरान वह बेतवा नदी बर्रीघाट पुल से मोटरसाइकिल फिसल जाने से बेतवा नदी में गिर गईं और नदी के बहाव में बह गई थीं। इसके उपरांत होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया था लेकिन होमगार्ड की मोटर वोट भी पलट गई थी। जिसके चलते वह दोबारा पानी में बह गई थीं फिर खिरिया ग्राम निवासी आम नागरिकों ने महिला की जान बचाई थी।


कोविड-19 महाअभियान हेतु विशेष महा अभियान आज


कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड-19 का महा अभियान प्रारंभ होने जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि विदिशा जिले में कोविड-19 महा अभियान आज 17 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। विदिशा जिले में कुल 250 सत्र आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ उपाध्याय ने जिले वासियों से अपील की है कि आयोजित होने वाले कोविड वेक्सीनेशन महाअभियान में, जिन हितग्राहियों को दूसरे डोज के बाद छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके हैं वह आयोजित सत्र स्थल पहुंच कर प्रिकॉशन डोज लगवाएं। 


जिले में अब तक 1048.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज


जिले में अब तक 1048.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि मंगलवार 16 अगस्त को जिले में 96.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की औसत वर्ष 1075.50 मिमी है। तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार 16 अगस्त को दर्ज वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 140 मिमी, बासौदा में 93 मिमी, कुरवाई में 32.4 मिमी, सिरोंज में 76 मिमी, लटेरी में 75 मिमी, ग्यारसपुर में 57 मिमी, गुलाबगंज में 91 मिमी, नटेरन में 144 मिमी एवं शमशाबाद में 182 मिमी तथा पठारी तहसील में 75 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं। एक जून से आज दिनांक तक जिले में कुल 1048.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 852.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इस वर्ष अब तक तहसीलवार दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा 1303 मिमी, बासौदा 1023.6 मिमी, कुरवाई 925.8 मिमी, सिरोंज 903 मिमी, लटेरी 844 मिमी, ग्यारसपुर 1151 मिमी, गुलाबगंज 912 मिमी तथा नटेरन में 1304 मिमी, शमशाबाद में 1114 मिमी तथा पठारी तहसील में 1005 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।


हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

 
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सड़क दुर्घटना के एक प्रकरण में घायल को जाने पर 12 हजार पांच सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के ग्राम मढी चौबीसा निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र मोबत सिंह अहिरवार सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर घायल को बारह हजार पांच सौ रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है। क्रमांक 106

कोई टिप्पणी नहीं: