मधुबनी : पंचायतों का होगा निरीक्षण एवम समस्याओं का होगा ऑन स्पॉट निष्पादन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

मधुबनी : पंचायतों का होगा निरीक्षण एवम समस्याओं का होगा ऑन स्पॉट निष्पादन

  • डीएम ने बीडीओ सहित सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को पंचायतो में दिन भर रहकर योजनाओं का निरीक्षण एवम आयोजित कैम्प  में प्राप्त परिवादों का निष्पादन का दिया निर्देश ।

madhubani-dm-news
मधुबनी, जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी 21 प्रखंडों में से प्रति प्रखंड एक पंचायत का चयन कर पूर्व में ही सूची जारी की जा चुकी है।  आपने निर्देश में उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के क्रम में संबंधित प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी  चयनित पंचायत में पूरा दिन बिताएंगे। ताकि, उक्त पंचायत के सभी समस्याओं  का समाधान ऑन स्पॉट किया जा सके। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि  जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष  बुधवार 31 अगस्त 2022 को जिले के सभी 21 प्रखंडों में चयनित पंचायतों के अंतर्गत समेकित रूप से निरीक्षण  करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि वे सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/ कार्यक्रमों का प्रातः 8:00 से 11:00 पूर्वाहन तक भ्रमणशील होकर स्थलीय जांच करेंगे। उन्हें अपना जांच प्रतिवेदन उसी दिन संध्या में उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है। वर्णित सभी पदाधिकारी स्थल भ्रमण के उपरांत निर्धारित पंचायत भवन में उपस्थित होंगे एवं शिकायतकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों का जांच उपरांत समस्या का ऑन स्पॉट निष्पादन भी करेंगे। यदि किसी परिवाद का स्थल निरीक्षण कर जांच कराने की आवश्यकता होगी तो तत्क्षण संबंधित पदाधिकारी से जांच भी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।  जांच प्रतिवेदन को पंचायत भवन में आयोजित कैंप में उपलब्ध कराकर परिवाद का निवारण सुनिश्चित करवाने का निर्देश भी निर्गत किया गया है। सभी प्रखंडों के लिए नामित वरीय पदाधिकारी  अपने संबंधित प्रखंड के कैंप में बने रहेंगे। पंचायत भवन में कैंप में आने वाले लोगों को कठिनाई न हो इसके लिए  संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कैंप के लिए आवश्यक सामग्रियों के पूर्ण व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी गई है। ताकि, आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। बताते चलें कि 31 अगस्त 2022 को प्रखंड अंधराठाढ़ी के देवहार पंचायत में, बाबूबरही प्रखंड के महेशवाडा पंचायत में, बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी पंचायत में, बेनीपट्टी प्रखंड के त्योंथ पंचायत में, बिस्फी प्रखंड के सोहांस में, घोघरडीहा के ब्रह्मपुरा बथनाहा पंचायत में, हरलाखी के कलना पंचायत में, जयनगर के दुल्लीपट्टी पंचायत में, झंझारपुर के नवानी में,  कलुआही के मलमल उत्तर में, खजौली के खजौली में, खुटौना के बीरपुर में,  लदनिया के कुमरखत पूर्वी  में,  लखनौर के बलिया में,  लौकही के घरहारा में,  मधेपुर के भखराइन में, मधवापुर के पिरोखर में, पंडौल के पंडौल पश्चिम पंचायत  में, फुलपरास के महथौर खुर्द में, रहिका के ककरौल दक्षिण पंचायत में और राजनगर प्रखंड के करहैया पूर्वी पंचायत में प्रखंड स्तरीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।  जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण एवं कैम्प आयोजित करने का उद्देश्य जिले के सभी पंचायतों के स्थानीय समस्याओं से रू ब रू होना है एवम उनका ऑन स्पॉट निष्पादन भी करना है।  इतना ही नहीं इससे सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलीभूत करने में सहायता मिलेगी। पंचायतों के लोग भी प्रखंड व जिला स्तर के पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर सकेंगे और अपनी कठिनाइयों को रख सकेंगे। जिलाधिकारी द्वारा इस मौके पर चिन्हित पंचायतों के सभी लोगों को अपनी जायज समस्याओं के साथ वहां के पंचायत भवन/ पंचायत सरकार भवन पर आने की अपील की गई है। ताकि, उनका ऑन स्पॉट निष्पादन किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: