सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 07 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अगस्त 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 07 अगस्त

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई बाइक रैली


आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नसरुल्लागंज में सीएमसीएलडीपी छात्रों ,नवांकुर संस्थाओ, प्रस्फुटन समिति के सदस्यो एवं मेंटर्स द्वारा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली के माध्यम से उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता सप्ताह में अपने घरों दुकानों एवं व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया।


जिले में 07 अगस्त को 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


जिले में 07 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में 07 व्यक्तियों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 71 हो गई है।


कांटे के मुकाबले में सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन का मैच ड्रा


sehore-news
सीहोर। खिलाड़ियों को तराशने और उनको मंच देने के उद्देश्य से शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन और जिला खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में पिछले करीब 60 दिनों से जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अब चार टीमें सुपर लीग में अपना स्थान बना पाई है। इस प्रतियोगिता में करीब 12 टीम को शामिल किया गया था। रविवार को हुए एक कांटे के मुकाबले में सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन का मैच 2-2 से ड्रा रहा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि रविवार को जिला स्तरीय बेबी सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में सीहोर गर्ल्स विरूद्ध सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया जिसमें यह मैच 2-2 की बराबरी पर रहा सीहोर गर्ल्स की तरफ से सोनाक्षी ने एक गोल किया अश्वनी ने एक गोल किया सीहोर चिल्ड्रन की तरफ से वेदांत ने एक गोल किया तरुण ने एक गोल किया। इस पूरे मुकाबले में सीहोर गर्ल्स की टीम शुरू से ही सीहोर चिल्ड्रन पर शानदार प्रदर्शन करती आ रही थी, लेकिन सीहोर चिल्ड्रन के गोलकीपर तनमय ने मैच के अंतिम समय तक मजदूर दीवार के रूप में सुरक्षा कवच प्रदान कर अनेक गोलों को रोका और अपनी टीम को ड्रा की स्थिति में ला दिया। 

सीहोर के प्रीतेश राठौर जिला भाजपा सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक नियुक्त,जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर प्रदेश संयोजक ने की नियुक्ति


सीहोर। सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अभिषेक शर्मा ने सीहोर जिला सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक के पद पर सीहोर के युवा भाजपा नेता प्रीतेश राठौर को जिला संयोजक नियुक्त किया है।  सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी देते हुए बताया की सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय की अनुशंसा पर प्रीतेश राठौर को भाजपा जिला सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई है। प्रीतेश राठौर की उक्त नियुक्ति पर जिले के विधायक सुदेश राय, करणसिंह वर्मा,रघुनाथसिंह मालवीय,जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, धारासिंह पटेल,रवि नागले सहित समस्त जिला पदाधिकारियों,सभी मंडल अध्यक्षो ने बधाई देते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा" अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले की बैठक संपन्न, 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले से लेकर बूथ स्तर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित 


sehore-news
सीहोर।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा । अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किये जाएंगे। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार आज सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय की अध्यक्षता में जिला बैठक संपन्न हुई । बैठक में प्रदेश से दिए गए विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के अध्यक्ष रवि मालवीय ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि देश इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। अमृत महोत्सव के तहत आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस उत्साह उमंग और राष्ट्रभक्ति के साथ  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश से दिए गए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री रवि मालवीय ने बताया कि जिला स्तर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर 3 सदस्यों की समिति बनाई गई है। जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भूपेन्द्र सिसौदिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर को इस समिति के सदस्य बनाये गये है। वही मंडल एवं बूथ स्तर पर भी तीन तीन सदस्यों की समितियां बनाई जाएगी जो प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें संपन्न कराएंगे। इन कार्यक्रमों के वीडियो फोटोग्राफ प्रदेश नेतृत्व को दी गई साइट पर अपलोड कर भेजेंगे एवं सोशल मीडिया पर भी अपलोड की जाये। भारतीय जनता पार्टी सीहोर  जिले के प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने अपने संबोधन में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया की 14 अगस्त 2022 को "विभाजन की विभीषिका" विषय को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें विभाजन के वक्त देश के नागरिको ने उस वक्त क्या क्या हुआ,हमारे भारतवासियों ने विभाजन के दौरान किस तरह के दुख, यातनाए भोगी किस तरह रक्तरंजित बंटवारे का दुख हमारे पूर्वजों,आजादी के दीवानों ने भोगे आदि से अवगत कराया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम अनुसार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक बूथ स्तर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 9 से 11 अगस्त तक प्रचार प्रसार एवं तिरंगा यात्रा आयोजित होगी तथा इस दौरान सभी हाट बाजार प्रमुख चौराहे, बाजारों में होर्डिंग लगाए जाएंगे। 11 अगस्त से 13 अगस्त तक वार्ड एवं ग्रामों में प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाएगी प्रभात फेरी में शामिल सभी लोग रघुपति राघव राजा राम भजन एवं वंदे मातरम गीत का गायन करेंगे। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित होगा। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी शासकीय भवनों, अधिकारियों कर्मचारियों के निवास पर, पुलिस चौकियों पर,शिक्षण संस्थाओं सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों संस्थानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराये  जाएंगे। वहीं विभिन्न कालोनियों संगठनों, धार्मिक मठों, सामाजिक संगठनों के कार्यालयों आदि पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। इससे पूरे देश में देशभक्ति का एक वातावरण निर्मित होगा और राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रत्येक नागरिक जुड़ेगा। 11 से 15 अगस्त तक महापुरुषों की मूर्तियों एवं स्मारकों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे तथा इन मूर्तियों की सफाई कर जो राष्ट्रीय स्मारक है वहां पर साफ सफाई का अभियान चलाएंगे । 10, 11 एवं 12 अगस्त को युवा मोर्चा जिले में तिरंगा यात्रा निकालेगा। जिला, मंडल, बूथ स्तर पर भी उक्त सभी कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए तीन तीन सदस्यों की समितियों का गठन किया जाएगा। संचेती ने बताया की राष्ट्रीय ध्वज फहराने व अन्य सभी आयोजित कार्यक्रमो के जो भी फोटो और वीडियो होंगे उन्हें पार्टी द्वारा दी गई साइट पर अपलोड करना है,तथा प्रदेश, जिला नेतृत्व को उन कार्यक्रमों से अवगत कराना है। आयोजित सभी कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद, विधायक, प्रदेश जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं बूथ स्तर तक के पदाधिकारी अपनी अपनी अपने क्षेत्रों में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सम्पन्न जिला बैठक में विधायक  करणसिंह वर्मा,रघुनाथसिंह मालवीय,सुदेश राय,जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह, उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व विधायक अजित सिंह,सीताराम यादव,भूपेन्द्रसिंह सिसोदिया, ललित नागोरी,धारासिंह पटेल,रवि नागले,नवदीप कौर,मायाराम गौर,जितेन्द्र गौड़,पंकज गुप्ता,ओम पटेल,नूतन राठौर,सरोजसिंह, संध्या बजाज,उमेश शर्मा,कैलाश बगाना,भूपेंद्र पाटीदार,मानसिंह ठाकुर,इदरीश भाई,बरखा वर्मा,राजाराम मालवीय,प्रीतेश राठौर सहित सभी जिला पदाधिकारी,मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक,सभी मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री एवं सभी अपेक्षित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे। जिला बैठक का संचालन धारासिंह पटेल ने एवं आभार रवि नागले ने किया।


संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा


सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में नशा मुक्त अभियान-नशे से आजादी कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इसके पहले दिन सोमवार को दोपहर ढाई बजे से केन्द्र में ही नशे पर वाद-विवाद कार्यक्रम के अलावा पेंटिंग, निबंध आदि 30 तरह की गतिविधियों का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं मंगलवार को भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों तथा शराब के सेवन के दुष्परिणामों से बच्चे, युवाओं, महिलाओं और आमजनों को जागरूक करने के लिए उक्त आयोजन किया जा रहा है। मादक पदार्थों का सेवन संबंधी विकार एक गंभीर समस्या है जो देश के सामाजिक ताने-बाने को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर रही है। किसी भी मादक पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को भी प्रभावित करती है। भारत को नशीली दवाओं के प्रति संवेदनशील बनाना सरकार के साथ-साथ समुदाय और व्यक्तियों की भी जिम्मेदारी है। नशामुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और समुदाय इसके खिलाफ तैयार करना जो आत्मनिर्भर और मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों से अच्छी तरह से अवगत हो। नुक्कड़ नाटकों, साइकिल रैलियों, प्रतियोगिताओं और दीवार पर चित्रों के रूप में अपने अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से इस अभियान ने मौजूदा सामाजिक सोच को बदलना है। इसको लेकर सोमवार से कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।


अन्नोत्सव कार्यक्रम में हितग्राहियों को किया गया खाद्यान्न वितरित, हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने किया गया प्रेरित


sehore-news
कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिलेभर में अन्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। अन्नोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरित किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत एक रुपए किलो का खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। अन्नोत्सव कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार कर सभी हितग्राहियों को स्वतंत्रता सप्ताह में 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, सार्वजनिक संस्थानों, व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शिवकुमार तिवारी उपस्थित थे।


राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी


राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास सीहोर द्वारा हथकरघा बुनकर समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। हथकरघा दिवस पर कार्यालय परिसर में अंकुर अभियान के तहत 20 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को स्वतंत्रता सप्ताह में अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं: