विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 04 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 04 अगस्त

हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी


vidisha-news-

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को आर्थिक मदद जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा के ग्राम मिर्जापुर निवासी नीतेश पुत्र कमल सिंह यादवद की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक की मां रामकली बाई को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। 


जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन आठ को


जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन सोमवार आठ अगस्त की दोपहर तीन बजे से रविन्द्रनाथ ऑडिटोरियम मैदा मिल परिसर विदिशा में आयोजित किया गया है गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल में परिवर्तन किया गया है पूर्व में यह कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित होना था के स्थान पर अब रविन्द्रनाथ ऑडिटोरियम मैदा मिल परिसर विदिशा में आयोजित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने बताया कि जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन आयोजन की तिथि व संशोधित आयोजन स्थल की सूचना जिला पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रेषित कर जानकारी दी जा चुकी है। 


नगरीय निकायो के प्रथम सम्मिलन की तिथियां जारी


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले के समस्त नगरीय निकायो के प्रथम सम्मिलन आयोजन एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न हो इसके लिए आयोजन की तिथियां व स्थल एवं समय के अलावा पीठासीन अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। विदिशा नगरपालिका का सम्मिलन के लिए कलेक्टर स्वंय पीठासीन अधिकारी होंगे जबकि अनुविभागीय अधिकारी विदिशा श्री गोपाल सिंह वर्मा एवं विदिशा ग्रामीण तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उक्त सम्मिलन आठ अगस्त को कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया है। नगरपालिका गंजबासौदा का भी प्रथम सम्मिलन भी आठ अगस्त को नगरपालिका परिषद बासौदा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त सम्मिलन के लिए पीठासीन अधिकारी बासौदा एसडीएम तथा सहायक पीठासीन अधिकारी तहसीलदार श्री कमल मंडेलिया व मुख्य नगरपालिका अधिकारी गंजबासौदा श्री निशांत सिंह को नियुक्त किया गया है। नगर परिषद लटेरी का प्रथम सम्मिलन रविवार सात अगस्त  को अनुविभागीय अधिकारी लटेरी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है इसके लिए पीठासीन अधिकारी लटेरी एसडीएम तथा तहसीलदार श्री अजय शर्मा एव ंनायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। बुधवार दस अगस्त को नगरपालिका सिरोंज के अलावा नगर परिषद कुरवाई एवं शमशाबाद का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया गया है। सिरोंज नगरपालिका का सम्मिलन नगरपालिका परिषद सिरोंज के सभाकक्ष में संबंधित एसडीएम को पीठासीन अधिकारी तथा सिरोंज तहसीलदार श्रीमती अलका सिंह, अपर तहसीलदार श्री हर्ष विक्रम सिंह को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी प्रकार नगर परिषद कुरवाई का प्रथम सम्मिलन दस अगस्त को जनपद पंचायत कुरवाई के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया है उक्त सम्मिलन के लिए कुरवाई एसडीएम को पीठासीन अधिकारी तथा कुरवाई तहसीलदार श्री यशवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार श्रीमती पारूल चौधरी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद शमशाबाद का भी प्रथम सम्मिलन बुधवार 10 अगस्त को शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शमशाबाद में आयोजित किया गया है। उक्त सम्मिलन के लिए शमशाबाद एसडीएम को पीठासीन अधिकारी तथा तहसीलदार सुश्री अनीता पटेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शमशाबाद श्री सलीम खॉन को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। 


 तीन प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर तीन प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि थाना बासौदा अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक दीपक पुत्र राम सिंह रघुवंशी निवासी वार्ड क्रमांक पांच गीता टाकिज के पास बासौदा हॉल ग्रीन सिटी कॉलोनी ग्राम हतोडा, उपराव उर्फ उमरौआ कुशवाह पुत्र जालम सिंह कुशवाह निवासी मिर्जापुर गंजबासौदा तथा इन्द्रजीत उर्फ भूरा पुत्र गनपत अहिरवार निवासी नई बस्ती गंजबासौदा के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: