बेतिया : 24 सितंबर तक द्वितीय चरण का नामांकन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

बेतिया : 24 सितंबर तक द्वितीय चरण का नामांकन

Bettiya-nomination
बेतिया. वार्डों के गठन के साथ ही बेतिया नगर निगम का स्वरूप बदल गया है. नगर निगम 46 वार्डों का हो गया.जबकि इसके पहले बेतिया नगर परिषद 39 वार्ड का था.बेतिया नगर निगम के 46 वार्डों में आरक्षण रोस्टर के सामने आते ही उम्मीदवार बनने की आस में कई माह से क्षेत्र में कसरत कई उम्मीदवारों के उम्मीद पर पानी फिर गया है.शहर के 46 में 22 वार्डों को महिलाओं के लिए सुरक्षित कर दिया गया है. जबकि 33 वार्डों को सामान्य यानी अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है. इसी तरह शहर के चार वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. इनमें 18, 20, 34 व वार्ड नंबर 38 शामिल हैं. वहीं नौ वार्डों को पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित जनजाति की संख्या नगर निगम क्षेत्र में निर्धारित शर्त से कम होने के कारण उनके लिए कोई सीट आरक्षित नहीं किया गया है.अभी यहां पर द्वितीय चरण का नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन 16 सितंबर को मेयर पद के लिए भावी प्रत्याशी सुरभि घई ने नामांकन पत्र दाखिल किया.इसके बाद निरंतर सुरभि घई जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बड़े भाई मुन्ना की पुत्रवधु सुरभि घई हैं.जिसके कारण लोगों का अपार जन समर्थन सुरभि को मिल रहा है.मेयर पद के लिए भावी प्रत्याशी सुरभि घई ने कहा कि जनता की अदालत में खड़ी हूं.जहां सम्मानित जनता जनार्दन के लिए शत-प्रतिशत उपलब्धता ही मेरे सामाजिक जीवन की प्राथमिकता है. आप सभी के बीच रहते हुए मैं बेतिया को और करीब से देख और जान पाईं हूं.  इसी क्रम में सुरभि घई ने अपने पति जनसेवक श्री राहुल कुमार जी के साथ बेतिया नगर निगम के बानुछापर पूर्वी, पादरी दुसईया क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन से विकसित बेतिया बनाने के अपने अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और आगामी 20 अक्टूबर को नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए मुझे ही वोट देने की अपील की. बेहतर बेतिया बनाने के अपने अभियान के तहत मेयर पद की भावी प्रत्याशी सुरभि घई कहती हैं कि हम आपकी बहु और बेटी हैं.इसी को समझ कर मतदान करें.बेतिया नगर निगम की हर्दिया और सिंवरवा टोला में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया. मुझे पूर्ण विश्वास है आप आगामी नगर निगम चुनाव में बेतिया नगर निगम में मेयर पद के लिए मुझे अपना वोट देकर क्षेत्र की सेवा करने का मौका देंगे.  वहीं मंगलवार को सबसे चर्चित छात्र नेता किशन श्रीवास्तव जी की माताजी श्रीमती ममता श्रीवास्तव ने नगर निगम बेतिया के चुनाव में वार्ड संख्या 31 ( आई टी आई जयप्रकाश नगर कॉलोनी , पूर्वी करगहिया ) के पार्षद प्रत्याशी के तौर पर जीत के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया,उक्त शुभ अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मोनू मिश्र,छात्र नेता अभिषेक गुप्ता,संजय सूर्या, प्रशांत मिश्र, उमंग कुमार,सेठ जी,शिक्षक विनायक रंजन,संघ परिवार के अंकित बर्नवाल आदि के साथ सम्मिलित हुआ. बता दें कि दूसरे चरण के मतदान केंद्रों की संख्या 7,084 है जबकि मतदान भवनों की संख्या 2,230 है. दूसरे चरण की बात करें तो इसमें 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में मतदान होगा. दूसरे चरण में नामांकन करने की तारीख 16 से 24 सितंबर तक है. समीक्षा की तिथि 25 से 26 सितंबर तक है. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 से 29 सितंबर है. चुनाव चिह्न 30 सितंबर को मिलेगा. दूसरे चरण के मतदान का समय भी सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक रहेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: