मधुबनी, जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त विशाल राज ने समाहरणालय* *स्थित सभाकक्ष में जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की सभी प्रमुख बैंकों के* *समन्वयकों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया* । उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई), बुनकर मुद्रा योजना, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016, हैंडलूम मार्क योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी एस यू क्लस्टर एवं औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना जैसी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सूक्ष्म एवं लघु ऋण के माध्यम से समाज के एक बड़े समूह को आर्थिक संबल प्रदान किया जा सकता है। ऐसे में सभी बैंकों को खुले दिल से ऋण प्रदान करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा लाभुकों को हर संभव दिशानिर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। ताकि, ऋण के लिए आवेदन के लिए आवश्यक सभी कागज़ती प्रक्रिया की विधिसम्मत तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में लाभुकों को बड़े अनुदान के साथ ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अतः युवाओं को चाहिए कि स्वरोजगार की दिशा में पहल करने के लिए आगे आएं। उक्त अवसर पर महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, एलडीएम सुधीर कुमार प्रसाद, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी, मिथिलेश कुमार सहित जिले के सभी प्रमुख बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे।
शुक्रवार, 23 सितंबर 2022
मधुबनी : बैंकों के* *समन्वयकों के साथ समीक्षात्मक बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें