मधुबनी : नगरपालिका चुनाव हेतु गठित जिला स्तरीय कोषांगों की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 सितंबर 2022

मधुबनी : नगरपालिका चुनाव हेतु गठित जिला स्तरीय कोषांगों की बैठक

Meeting-madhubani-municiple-election
मधुबनी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में आयोजन हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इस परिप्रेक्ष्य में कार्मिक प्रबंधन कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, आई टी एप्लीकेशन प्रबंधन कोषांग,हेल्पलाइन एवं जनशिकायत प्रबंधन कोषांग, निर्वाचन प्रबंधन कोषांग, मतपत्र प्रबंधन कोषांग एवं बज्रगृह कोषाग के वरीय / नोडल पदाधिकारियों से बारी बारी उनके कोषांग से सबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता के कड़े प्रावधानों को देखते हुए नजर बनाए रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई व्यय की सीमा और आदर्श आचार संहिता की सूक्ष्म जानकारियां दे दें। उन्होंने कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, किशोर कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, अमेत विक्रम बैनामी, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता साहेब रसूल, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी, कन्हैया लाल गोस्वामी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: