मधुबनी : जिला राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

मधुबनी : जिला राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

  • जिलाधिकारी ने बस स्टैंड, आईबी कार्यालय, एलआईसी ऑफिस और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए भूमि चयन कार्य मे तेजी लाकर अविलम्ब उसे पूरा करने का दिया निर्देश। 

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में दाखिल खारिज का डिजिटाइजेशन जिला प्रशासन की वरीयता सूची में शामिल है। *उन्होंने कहा कि पंचायत के कैंप  से लेकर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े होते हैं। ऐसा* देखा गया है कि पूर्व के वर्षों में बहुत सी रैयती भूमि को सरकारी भूमि की सूची में डाल दिया गया था, जिससे निजी जमीन मालिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार का निर्देश है कि ऐसे सभी निजी भूमि को चिन्हित करते हुए, उसे रोक सूची से हटा दिया जाए। ताकि, आम लोगों को राहत पंहुचाई जा सके। इतना ही नहीं, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसी कोई भी सरकारी भूमि जिसे त्रुटिवश रैयती जमीन के रूप में चिन्हित कर लिया गया था, को रोक सूची में शामिल किया जाना सुनिश्चित जाए। ताकि, सरकारी भूमि को बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सेवांत लाभ के लंबित मामलों की भी बारी बारी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अंचल में राजस्व कर्मचारी के कार्यालय अंतर्गत योगदान में किसी भी कारण से विलंब न हो। उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला के निमित्त भवन निर्माण के लिए भूमि चयन कर जिला को प्रतिवेदीत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों में सामुदायिक भवन निर्माण और कब्रिस्तान निर्माण की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने बस स्टैंड, आईबी कार्यालय, एलआईसी ऑफिस और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए भूमि चयन के बारे में हुई प्रगति की जानकारी भी ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न कार्यालयों में नीलामपत्र वाद की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान खनन विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम द्वारा वार्षिक कर संग्रह की समीक्षा भी की गई। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, प्रभारी, जिला राजस्व शाखा, राकेश कुमार, प्रभारी, जिला स्थापना शाखा, वंदना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, अनिल कुमार, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, प्रिया दीपिका, जिले के सभी कार्यपालक अभियंता, विद्युत, सभी अंचल अधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: