मधुबनी, जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए परिवादियों से मिले और उनकी शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी को मिलने वाली शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत अतिक्रमण से संबंधित थी। इसके अतिरिक्त वृद्धा पेंशन योजना, विद्यालयों में कुव्यवस्था, जल जमाव सहित अन्य मामले भी शामिल थे। प्रभावती देवी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में नल जल योजना में व्याप्त अनियमितता की शिकायत जिला पदाधिकारी से की गई। लखनौर प्रखंड के मैंबी ग्राम निवासी राजेंद्र चौपाल एवं अन्य द्वारा उनके ग्राम में उदर से चौपाल टोल तक की सड़क के निर्माण में गंभीर अनियमितता की शिकायत की गई। राजनगर प्रखंड के मिर्जापुर की रहने वाली रेखा कुमारी ने शिकायत की कि उनकी आवासीय जमीन को फर्जी तरीके से केवाला करवा लिया गया है। दुर्गानंद झा एवं अन्य के द्वारा फुलपरास प्रखंड के धर्मडीहा पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में हुई धांधली की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया गया। बिस्फी प्रखंड के खैराबांकी ग्राम के श्याम सहनी ने गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। ग्राम जमैला रुद्रपुर के प्रेमलाल महतो ने नहर के बांध को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। बताते चलें कि जिलाधिकारी से आज 122 लोगों ने मुलाकात की । उन्होंने परिवादियों की शिकायतों को पूरी गभीरता से सुना सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए।
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम में कई मामलों को हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन।
मधुबनी : जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम में कई मामलों को हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें