मधुबनी : स्वच्छता क्षेत्र के प्रचार-प्रसार में जिले को मिला प्रथम पुरस्कार। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 20 नवंबर 2022

मधुबनी : स्वच्छता क्षेत्र के प्रचार-प्रसार में जिले को मिला प्रथम पुरस्कार।

Madhubani-first-award
मधुबनी, विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता क्षेत्र के प्रचार-प्रसार एवं सामुदायिक सहभागिताआदि में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मधुबनी जिले को मिला प्रथम पुरस्कार। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता क्षेत्र के प्रचार-प्रसार एवं सामुदायिक सहभागिताआदि में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मधुबनी जिले को  प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गौरतलब हो कि 19नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पटना सचिवालय के अधिवेशन भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता क्षेत्र के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को प्रशस्ति पत्र एवम मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बेहतर प्रचार-प्रसार कार्य एवम सामुदायिक सहभागिता को लेकर मधुबनी जिले को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उक्त पुरस्कार  राहुल कुमार भा0 प्र0 से0 सह मिशन निदेशक,  नफीसा बिनते सफीक CFO UNICEF BIHAR, श्री विनय तिवारी CB SPECIALIST DODWS MINISTRY OF JAL SHAKTI भारत सरकार एवम राजेश कुमार राज्य समन्वयक ने संयुक्त रूप से उपविकास आयुक्त,मधुबनी विशाल राज को  दिया। उपविकास आयुक्त विशाल राज ने कहा कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मधुबनी में पूरी टीम भावना के साथ कार्य किये जा रहे है,जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे है, परंतु अभी भी विभिन्न क्षेत्रों में काफी कार्य किये जाने है,जिससे मधुबनी जिला न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा। उक्त कार्यक्रम में  मधुबनी LSBA से जिला सलाहकार रंजीत कुमार CB&IEC, राजीव कुमार MLE &MIS एवम अमृता कुमारी सलाहकार SLWM आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: