मधुबनी : 1361 लाभुकों को उनके धर की चाभी सौंप कर कराया गया गृह प्रवेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 20 नवंबर 2022

मधुबनी : 1361 लाभुकों को उनके धर की चाभी सौंप कर कराया गया गृह प्रवेश

Hand-over-pm-home-madhubani
मधुबनी, आवास दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित विशेष आवास दिवस समारोह में मधुवनी जिले के सभी 388 पंचायतों में  1361 लाभुकों को उनके घर की चाभी सौपी गई। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमे कुल 1361 लाभुकों को धर का चाभी दे कर गृह प्रवेश कराया गया । गौरतलब हो कि प्रधान मंत्री आवास योजना में मधुवनी जिला का आवास  पूर्णता का प्रतिशत 94 है एवं आवास प्लस में पूर्णता प्रतिशत 74 है । जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त विशल राज स्वयं इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं: