झारखंड : खनन घोटाले में हेमंत सोरेन को ED ने किया तलब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

झारखंड : खनन घोटाले में हेमंत सोरेन को ED ने किया तलब

ed-call-hemant-soren
रांची : अवैध खनन घोटाले और मनी लाउंड्रिंग केस मामले में ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए तलब किया है। मुख्यमंत्री को भेजे समन में ईडी ने हेमंत सोरेन को कल यानी 3 नवंबर को साढ़े 11 बजे उपस्थित होने का आदेश दिया है। ईडी को हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास पर छापेमारी के दौरान एक लिफाफा मिला था। इस लिफाफे में मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक, लेनदेन और सीएम का हस्ताक्षरित चेक मिला था। इसके अलावा उसके एक अन्य आवास से ईडी ने 2 एके-47 राइफल और 60 गोलियां बरामद की थी जो उन 2 सिपाहियों के थे जो हेमंत सोरेन के आवास की सुरक्षा में तैनात थे। ईडी ने साहिबगंज व अन्य जिलों में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपों में मुख्यमंत्री सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया था। उसपर अवैध खनन के जरिए 42 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। उसने एक बयान में ईडी ने बताया कि झारखंड में हेमंत सरकार के काल में 1000 करोड़ से भी अधिक का अवैध खनन किया गया है। मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा समन भेजे जाने की खबर सामने आते ही झारखंड की सियासत गरमा गई है। पूर्व सीएम और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है तब ऊपर वाले का चक्र चलता है और ऐसा ही सीएम सोरेन के साथ हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: