गुजरात चुनाव तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

गुजरात चुनाव तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को मतदान

gujrat-election-announcement
नयी दिल्ली : गुजरात में विधानसभा चुनावों का बिगुल आज गुरुवार को चुनाव आयोग ने बजा दिया। आयोग के ऐलान के अनुसार गुजरात में दो राउंड में मतदान कराया जाएगा जिसमें से पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा। राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। मतदान बाद 8 दिसंबर को चुनावों का नतीजा आएगा। इलेक्शन कमिशन के द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही गुजरात में चुनावी अधिसूचना लागू हो गई है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं जबकि 17 नवंबर तक नाम वापसी का समय तय किया गया है। राज्य में मतदाता सूचियों का प्रकाशन पहले ही हो चुका है जिसके अनुसार इस बार गुजरात में कुल 4.9 करोड़ मतदाता चुनाव में वोट डालेंगे। इनमें से 4.6 लाख वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गुजरात में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: