पूर्व पाक पीएम इमरान खान को AK-47 से मारी गोलियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

पूर्व पाक पीएम इमरान खान को AK-47 से मारी गोलियां

attack-on-imran-khan
नयी दिल्ली : सरकार और सेना के खिलाफ आंदोलन के सिलसिले में लांग मार्च रैली कर रहे इमरान खान पर एके-47 से कातिलाना हमला हुआ है। लांग मार्च में शामिल इमरान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिससे वे अपने कंटेनर पर ही धाराशाई हो गए। इमरान के अलावा रैली में उनके साथ खड़े पांच अन्य लोगों को भी गोलियां लगी हैं। आनन—फानन में इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती कर डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। लांग मार्च की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने इस सिलसिले में एक शख्स को मौके से गिरफ्तार किया है। शुरुआती रिपोर्टों में डॉक्टरों के हवाले से यह बताया गया कि इमरान खान के पैर में दो गोलियां लगी हैं और उनके पैर का आपरेशन किया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि इमरान खान के साथ ही पाकिस्तान के एक प्रांत के पूर्व गवर्नर को भी गोली लगी है। इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही लगातार सरकार के साथ मोर्चा खोले हुए हैं। पिछले दिनों सेना के उच्च अधिकारियों को लेकर भी उनकी तरफ से बयानबाज़ी हुई थी जिसके बाद उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी। इमरान खान ने देश में राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से इमरान खान अलग-अलग जहगों पर ‘आजादी मार्च’ के तहत लांग मार्च रैली कर अपने विरोधियों पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे हैं। इमरान की पार्टी पीटीआई के नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि हमारे नेता पर एके-47 से फायरिंग की गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सोशल मीडिया पर इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स इमरान खान की तरफ एके 47 से गोलियां चला रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: