फिर कोरोना की दस्तक, बिहार में 4 पॉजिटिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

फिर कोरोना की दस्तक, बिहार में 4 पॉजिटिव

4-covid-posetive-in-bihar
पटना : बिहार समेत समूचे भारत से अब कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। बिहार स्थित पर्यटक शहर बोधगया से 4 तो देश के यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों में कोरोना मरीज आइसोलेशन में भेजे गए हैं। इन सभी मामलों में अधिकतर मरीज या तो विदेश से भारत आये हैं या फिर इनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है। बोधगया में तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का कार्यक्रम शुरू हुआ है। वहां कालचक्र महोत्सव शुरू हो रहा है। इसके मद्देनजर लाखों विदेशी बौद्ध श्रद्धालु गया पहुंच रहे हैं। इसी दौरान बीते दिन गया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और तिब्बत मंदिर के समीप रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें तीन इंग्लैंड से हैं तो एक म्यांमार से। इस खबर के आते ही बिहार के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। गया पहुंचे 33 विदेशियों को सर्दी खांसी की शिकायत होने के बाद आरटी पीसीआर जांच कराई गई जिसमें चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इन्हें बोधगया के एक होटल में मेडिकल किट के साथ आइसोलेट कर दिया गया। उधर उत्तर प्रदेश से खबर है कि वहां आगरा शहर में चीन से लौटे एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे घर पर आइसोलेशन में रखा गया है और उसके आंकड़ों को जीनोम ​सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इधर कर्नाटक में भी चीन से लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह दो दिन पहले चीन से लौटकर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरा था। उसे भी आइसोलेशन में रखा गया है। देश के बाकी राज्यों महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु आदि से भी कोरोना मरीज मिलने की बात कही जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: