पटना : मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह नंगे पैर काला चश्मा पहने मुंह छिपाकर एक स्कूटी पर पीछे बैठ लोगों की भीड़ से भागती नजर आ रही है। अक्षरा सिंह का बिना चप्पल बाइक से भागते यह वीडियो बेतिया का बताया जा रहा है जहां वह निकाय चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने पहुंची थीं। इसी दौरान लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भाग पाईं। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह नगर निकाय चुनाव के लिए बेतिया में मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी के पक्ष में रोड शो करने आईं थी। बताया जाता है कि वहां काफी भीड़ जमा हो गई और लोगों में एक्ट्रेस के साथ सेल्फी के लिए धक्का—मुक्की और मारामारी होने लगी। इसी दौरान लोग एक्ट्रेस को भी धक्का देने लगे जिससे उनकी चप्पल वहीं भीड़ में खो गई। इसके बाद अक्षरा सिंह जैसे—तैसे नंगे पैर एक शख्स के साथ स्कूटी पर बैठकर भाग सकी। दोपहिया वाहन पर बिना चप्पल के चश्मा लगाये बैठी अक्षरा सिंह साफ देखी जा सकती हैं और लोगों की भीड़ उनका पीछा कर रही है। उन्होंने अपना मुंह भी छिपाने की कोशिश की लेकिन किसी ने इसका वीडियो मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो पोखर भिंडा गांव के आसपास का बताया जा रहा है।
सोमवार, 26 दिसंबर 2022

बेतिया : नंगे पैर भागी मेयर प्रत्याशी को जीताने पहुंची अक्षरा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें