बिहार : सीबीआई ने फिर खोली आईआरसीटीसी घोटाले की फाइल, मुश्किल में लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

बिहार : सीबीआई ने फिर खोली आईआरसीटीसी घोटाले की फाइल, मुश्किल में लालू

cbi-open-irctc-file
पटना : भ्रष्टाचार का जिन्न आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। अब वे एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। सीबीआई ने IRCTC घोटाले की जांच की फाइल एक बार फिर खोल दी है। यूपीए सरकार में केंद्रीय रेलमंत्री रहते लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। यह उनके उसी समय का मामला है जिसमें लालू के अलावा उनकी पुत्र—पुत्रियां भी आरोपित हैं। जानकारी के अनुसार IRCTC घोटाले के इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा 2018 में शुरू की गई थी जिसे साक्ष्यों के अभाव में 2021 में बंद कर दिया गया था। संभवत: इसी मामले में सीबीआई को किसी अन्य मामले की जांच के दौरान कुछ मिला है जिसके बाद जांच एजेंसी ने एक बार फिर इस मामले की जांच वाली फाइल पुन: खोल ​दी है। अब नये सिरे से मामले की जांच से राजद सुप्रीमो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बताया जाता है कि इस मामले में तेजस्वी यादव और उनकी बहनें चंदा व रागिनी यादव भी आरोपी हैं। लालू चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और स्वास्थ्य आधार पर वे जेल से बाहर आये हैं। अब इस मामले के फिर शुरू होने से एक बार फिर लालू को पूछताछ के लिए उपस्थित होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: