मधुबनी : भाकपा ने खाद बीज बिचौलिए पर नकेल कसने की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

मधुबनी : भाकपा ने खाद बीज बिचौलिए पर नकेल कसने की मांग की

Mithilesh-jha-cpi-madhubani
मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा द्वारा जारी प्रेस  बयान के माध्यम से जिला पदाधिकारी मधुबनी से अनुरोध किया गया है की जिले में व्याप्त खाद संकट के कारण किसानों को हो रही परेशानी पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है । एक तरफ किसान औने पौने भाव में खाद बीज खरीद रहे है , दूसरी तरफ बिचौलिए एवं माफिया के मिलीभगत से खाद बीज का तस्करी किया जा रहा है । भाकपा लगातार आंदोलन करती आ रही है । खाद तस्करी करने वालों के ऊपर सख्ती से कारवाई करने के बजाय जिला में व्याप्त पदाधिकारियों के बीच विवाद से कहीं न कहीं माफियाओं को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। भाकपा की ओर से जारी बयान में मिथिलेश झा ने कहा अविलंब जप्त किए गए खाद बीज को त्वरित कानूनी प्रक्रिया करते हुए जिले के सभी प्रखंडों में वितरण की व्यवस्था करने की गारेंटी जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाय । खाद का कालाबाजारी वर्षो से कृषि विभाग के इशारे पर किया जा रहा है । दूसरी तरफ धान खरीदी के सवाल पर भी पैक्स में व्यापक पैमाने पर अनियमितता होने की संभावना है । किसान धान लेकर घूम रहे है । लेने वाला  नही है। जिले में राइस मिल मालिकों एवं विभाग के सांठगांठ के कारण अभी पैक्स धान खरीदी से देते है। पार्टी की ओर से एक अनुरोध पत्र लिखकर जिला पदाधिकारी से आग्रह किया गया है की किसानों एवं मजदूरों के समस्याओं का अविलंब निदान किया जाय अन्यथा सीपीआई ,मधुबनी जिले अभी प्रखंडों में कृषि कार्यालय का घेराव करेगी और जब तक माफियाओं नाजायज गोडाउनों से जप्त खाद बीज का वितरण सुनिश्चित नही किया जायेगा सीपीआई का आंदोलन जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: