कविता : बेटी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

कविता : बेटी

उसको भी जीने का हक था।


जिसके आने से पहले ही कर दी विदाई।।


उसकी तो कोई गलती नहीं थी।


जो इस संसार को ही न देख पाई।।


उसने भी पाए थे मां- बाप और भाई।


मगर इस संसार में ही वो न आ पाई।।


तुम्हारी तरह उसे भी भेजा था ईश्वर ने।


फिर क्यूं तुमने उससे पीछा छुड़ाई।।


जब सामने तुम्हारे थी वो आई।


इसलिए उसकी कर दी दुनिया से विदाई।।





Kumari-taniya

कुमारी तानिया

चोरसौ, गरुड़

बागेश्वर, उत्तराखंड

चरखा फीचर

कोई टिप्पणी नहीं: