देशहित में पैदल यात्रा कर देशभर के युवाओं को जगाया : विजय कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

देशहित में पैदल यात्रा कर देशभर के युवाओं को जगाया : विजय कुमार

  • समाजसेवी विजय कुमार ने महात्मा गांधी की यादें ताजी की :अशोक कुमार
  • बिहार के समाजसेवी व भारत पैदल यात्री विजय कुमार का गांधी शांति प्रतिष्ठान में हुआ अभिनन्दन 
  • 29 दिसंबर को राजघाट पर आत्मशुद्धि और 30 दिसंबर को जंतर मंतर पर धरना कार्यक्रम 12 बजे अपराह्न से

Foot-march-for-nation
नयी दिल्ली : सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा कर दिल्ली पहुंचे बिहार के समाजसेवी विजय कुमार का आज 28 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने पर गांधी शांति प्रतिष्ठान में अभिनंदन किया गया। गांधी पीस फाउंडेशन के सचिव अशोक कुमार ने अपने अभी कर्मियों व सहयोगियों के साथ अभिनंदन किया और सम्मान स्वरूप सूत की माला व पटका भेंट किया । उन्होंने मौके पर कहा कि समाजसेवी विजय कुमार ने बापू की स्मृतियां ताजी की है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने शुरुआती दिनों में ऐसा ही किया था जैसा आज बिहार के समाजसेवी विजय कुमार कर रहे है। इनके कामों को भी देश सदैव याद करेगा । युवाओं के हित व देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए पूरे देश का पैदल यात्रा करना एक मुुश्किल कार्य है जिसे समाजसेवी विजय कुमार ने पूरा किया है। अभिनंदन के बाद अपने उदगार में समाजसेवी विजय कुमार ने पूरे देश भ्रमण में जो कुछ देखा और महसूस किया उसका यात्रा वृतांत लोगों को सुनाया और बारी बारी से पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में हालातों का, ग्रामीण क्षेत्रों का , देश की शिक्षा व्यवस्था का, सामाजिक व्यवस्था का, कृषि व्यवस्था और युवाओं की दयनीय अवस्था और व्याप्त भ्रष्टाचार का चित्रण अपने यात्रा वृतांत में किया जिसे घंटो तक गांधी पीस फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में बैठे लोग मनोयोग से सुनते रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विजय कुमार के मार्गदर्शक सुनील कुमार सिन्हा ने किया और उन्होंने भी समाजसेवी विजय कुमार के जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष निगम ने समाजसेवी विजय कुमार के सादगी भरी यात्रा को सराहा जबकि पत्रकार व नेता श्याम सुंदर ने समाजसेवी विजय कुमार के उन सामाजिक कार्य और लावारिस व्यक्तियों के दाह संस्कार जैसे कामों का जिक्र करके उनकी तारीफ की । धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ने किया। कार्यक्रम में गांधी पीस फाउंडेशन की वंदना झा, अमृता शर्मा, पत्रकार श्रीराम शा, प्रतीक खरे समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को पटना, बिहार से चले समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा करके 335 दिनों के बाद दिल्ली पहुंचे हैं । समाजसेवी विजय कुमार ने 26 राज्यों एवं 5 केंद्र शासित प्रदेशों का भ्रमण करते हुए लगभग 16000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की है और देश के युवाओं को जागृत करने का काम किया है ।देश के राज्यों से एकत्र की गई मिट्टी को वे देश को समर्पित भी करेंगे । समाजसेवी विजय कुमार कल 29 दिसंबर को राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर 12 बजे पूर्वाह्न से 2.00 बजे अपराह्न तक  बैठकर अपनी आत्म शुद्धि करेंगे और इस दौरान कुछ भी खान-पान नहीं करेंगे । इसके बाद अगले दिन 30 दिसंबर को जंतर-मंतर पर 12 बजे से धरना पर बैठेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: