बिहारशरीफ : बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव के दौरान एक चलंत बूथ के निकट फायरिंग और पत्थरबाजी की खबर है। इसमें करीब 6 लोगों के प्राथमिक तौर पर घायल होने की बात कही गई है। फायरिंग और पथराव शहर के बैगनाबाद मोहल्ले में चलंत बूथ के पास हुई है। सूचना के बाद नालंदा के डीएम और एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है ताकि दोबारा उपद्रव ना हो सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चलंत बूथ पर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए कतार में खड़े थे। उसी दौरान अचानक उपद्रवी तत्वों ने मतदाताओं में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी। इससे लोगों में भगदड़ मच गई और फिर वहां पत्थरबाजी होने लगी जिसमे करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। बताया गया कि फिलहाल घटना स्थल पर डीएसपी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल कैंप कर रहे हैं। नालंदा डीएम शशांक शुभांकर ने बताया कि रोड़ेबाजी की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। उधर बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र से कई बूथों पर झड़प की सूचना है। वार्ड संख्या 27 के बूथ संख्या आठ पर जमकर जमकर रोड़ेबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और भीड़ को तितर—बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसके बाद माहौल शांत हुआ।
बुधवार, 28 दिसंबर 2022

बिहार : बिहारशरीफ में वोटिंग के दौरान फायरिंग, 6 जख्मी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें