बिहार : मेयर का चुनाव सीधे जनता के वोट से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

बिहार : मेयर का चुनाव सीधे जनता के वोट से

bihar-mayor-election
पटना. इस बार का नगर निगम चुनाव खास है, क्योंकि इस बार जनता वार्ड पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर तीन पदों के लिए मतदान करेगी. पहली बार मुख्य पार्षद यानी मेयर और उप मुख्य पार्षद यानी डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के वोट से होगा. पटना नगर निगम का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.इस चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर सत्तारूढ़ दल और विपक्ष में मुकाबला होना है. हालांकि यह दलगत चुनाव नहीं है, ऐसे में दलों का समर्थन प्रत्याशियों को प्राप्त है.भाजपा ने अपनी तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशियों को समर्थन दे दिया है लेकिन, महागठबंधन ने किस प्रत्याशी को समर्थन दिया है, यह तय नहीं हो पाया है. वजह कि आधा दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी ऐसे हैं जो जदयू और राजद से ताल्लुक रखने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन के वोटों का बिखराव निश्चित तौर पर हो जाएगा. वहीं, भाजपा का पूरा फोकस एक मेयर और एक डिप्टी मेयर प्रत्याशी पर है.  बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार 28 दिसंबर को सुबह सात बजे से शुरू होगा. 23 जिलों के 68 नगर पालिका में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में मतदान होना है. पटना समेत 17 शहरों के प्रथम नागरिक (मेयर) चुनने के लिए लोग वोट डालेंगे. मतदान के दिन मतदान क्षेत्र में अवकाश निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना में चुनाव कराने के लिए सभी सामग्री और ईवीएम को बांकीपुर गर्ल्स स्कूल से रवाना किया गया है. बिहार में अधिकतर जगहों पर सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक चुनाव कराया जायेगा. गया जिले के डोभी फतेहपुर नगर पंचायत में सुबह 7:00 से 3:00 तक के मतदान कराया जाएगा. कल 28 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए कुल 6194826 मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष मतदाता एवं 29 लाख 34 हजार 317 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 250 हैं, जो कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. द्वितीय चरण में 1665 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग होनी है. जिसके लिए लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल है. पटना के डीडीसी आदित्य प्रकाश ने बताया कि कल सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू कराया जाएगा. उसके पहले 6 बजे मॉक पोल कराया जाएगा. मतदान समाप्त होने के बाद एएन कॉलेज में पटना जिले के ईवीएम को रिसीव कराया जाएगाा. हर वार्ड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से QRT टीम तैनात रहेगी, जो की पेट्रोलिंग करेगी. 123 सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम भी रहेगी. उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल ग्यारह आदर्श बूथ बनाए गए हैं.                               


मतदान से संबंधित नारा है 

छोड़ो अपने सारे काम,

पहले चलो करें मतदान.


नगर के विकास में दे अपना योगदान

हर हाल में करना अपना मतदान.


हम सबकी है ये पूरी जिम्मेदारी

सही प्रतिनिधि चुनने में हो सबके वोटो की भागीदारी.


पहले मतदान हो बाद में जलपान हो.


सोच-समझकर वोट करें,

जो दागी हो उसको ना वोट करें.

कोई टिप्पणी नहीं: