बिहार : नीतीश को गांधी का अधूरा ज्ञान, शराबबंदी से करा रहे हैं बिहार का नुकसान: प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

बिहार : नीतीश को गांधी का अधूरा ज्ञान, शराबबंदी से करा रहे हैं बिहार का नुकसान: प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-attack-nitish
प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी का विरोध करते हुए कहा कि हम शराबंदी के विरोध में पहले दिन से हैं। दुनिया में किसी भी देश या भारत के किसी भी विकसित राज्य में ऐसा प्रमाण नहीं है कि शराबबंदी के ज़रिए आप सामाजिक आर्थिक तरक्की कर सकते हैं। दूसरा की कोई भी व्यक्ति मुझे बता दे कि गांधी जी ने कहीं भी ये कहा हो की सरकारों को शराबबंदी लागू करनी चाहिए। ये तो वही तर्क हो गया कि गांधी जी ने कहा हो कि शाकाहारी होना अच्छी बात है, और उसके बदले में सरकार ने मांस का सेवन नहीं करने का कानून बना दिया हो। नीतीश कुमार को गांधी जी का आधा-अधूरा ज्ञान है, इसलिए वे उन्हें हथियार बनाकर शराबबंदी लागू कर रहे हैं। बिहार में शराब की होम डिलीवरी आराम से हो रही है, शराबबंदी होने से राजस्व का बड़ा नुक़सान राज्य को हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: