दरभंगा : मधुबनी ने सुपौल को 47 रनों से पराजित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

दरभंगा : मधुबनी ने सुपौल को 47 रनों से पराजित किया

Madhubani-beat-supaul-in-hymon
दरभंगा, मिथिला जोन बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में मधुबनी ने सुपौल को 47 रनों से पराजित कर दिया। नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में खेले गए निर्धारित 50 ओवरों के एकदिवसीय मैच में मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 211 रनों पर ऑल आउट हो गयी। मधुबनी के मध्यक्रम के बल्लेवाज आदित्य राज ने 83 गेंदों में 3 चौके एवं 1 छक्का की मदद से शानदार 52 रन बनाए। इसके अलावा उत्कर्ष भास्कर ने 46 रन, संजय यादव ने 21 रन, आयुष आनंद एवं चंद्रेश ने 18-18 रन और अभिनव ने 16 रन बनाए। सुपौल के गेंदवाज मो. इजहार एवं मजहर ने 3-3, सादिक ने 2 और शिवांशु एवं राजेश ने भी 1-1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी सुपौल की टीम 46.2 ओवरों में 164 रनों पर ऑल आउट होकर 47 रनों से मैच हार गयी। सुपौल के बल्लेवाज शमशेर ने 76 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। इसके अलावा मध्यक्रम के शिवांशु ने 38, राजेश ने 20 एवं इजहार ने नाबाद 14 रन बनाए। बाकी के बल्लेवाज दहाई अंकों में भी नहीं जा सके। मधुबनी के गेंदवाज विकास झा एवं अरुण कुमार पासवान ने 3-3, अमन, सरोज, चंद्रेश एवं अंकित ने भी 1-1 विकेट लिए। 28 फरवरी को सीतामढ़ी एवं मधुबनी के बीच मैच खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: