बिहार : आज फादर जेरोम फ्रांसिस ड्यूरैक पांचवी पुण्यतिथि है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

बिहार : आज फादर जेरोम फ्रांसिस ड्यूरैक पांचवी पुण्यतिथि है

Father-jarom-fransis-anniversary
पटना. आज कुर्जी पल्ली की ओर से पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जेरोम फ्रांसिस ड्यूरैक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.बता दें कि बिहार चर्च के इतिहास में एक युग का अंत 12 फरवरी को हो गया,जब अपने अंतिम अमेरिकी जेसुइट मिशनरी को खो दिए.उनका 12 फरवरी,2018 को निधन हो गया था. फादर जेरोम फ्रांसिस ड्यूरैक का निधन सुबह 6:20 बजे जेवियर शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में स्थित जेवियर भवन,दीघा घाट, पटना में हो गया था.वह 88 वर्ष के थे.वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे. "फादर ड्यूरैक की मृत्यु चर्च के इतिहास और बिहार में जेसुइट्स के लिए विशेष महत्व का क्षण है.वह बिहार में कार्यरत अंतिम अमेरिकी मिशनरी रहे हैं.उनकी मृत्यु के साथ ईसाई धर्म और पटना जेसुइट्स के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है. फादर ड्यूरैक 1951 में पटना आए और 1976 में केवल एक बार अपने घर गए, और वह भी अपने जेसुइट सुपीरियर की आज्ञा के तहत. आज 37 वीं पुण्यतिथि है। आज 12 फरवरी को जौर्ज एस ठाकुर का निधन 12 फरवरी,1986 को हो गया था.आज 37 वीं पुण्यतिथि है.

कोई टिप्पणी नहीं: