मधुबनी : जिला कांग्रेस का स्टेट बैंक पर धरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मधुबनी : जिला कांग्रेस का स्टेट बैंक पर धरना

Madhubani-congress-protest
मधुबनी, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक प्रधान कार्यलय के समक्ष हिडंबर्ग के रिसर्च रिपोर्ट के आलोक में देश के 45 करोड़ भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों एवं एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों के लाखों  करोड़ रुपए को सुरक्षित करने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।धरना प्रदर्शन के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम स्मारपत्र सौंपा। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रो झा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि देश के प्रमुख उद्योपति गौतम अडानी समूह पर हिडंबर्ग रिसर्च रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि आम भारतीय की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिन्दा अरबपतियों को फ़ैयादा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यमवर्ग चिंतित है, मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआइसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों वेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश से करोड़ों खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव है ।  प्रो झा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम स्मारपत्र मे कहा है कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव है और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बना है ,अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबर्दस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को अडानी समूह में भारी निवेश किया है तब जबकि एलआईसी के पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है ,और एसबीआई ने अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ रुपये बकाया है ,काँग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब और आम आदमी के साथ खड़े है और रहेंगे। प्रो झा ने राष्ट्रपति से मांग किया है कि हिडंबर्ग रिसर्च रिपोर्ट से हुए महाघोटाले का सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति के तहत एक निष्पक्ष जांच विस्तार से करवाई जाय साथ ही संसद में इस महाघोटाले पर बहस करवाई जाय। कार्यक्रम में अमानुल्लाह खान, ज्योत झा, मनोज कुमार मिश्रा, ज्योतिरामन झा बाबा, हिमांशु कुमार, तैयब अंसारी, मो आकिल अंजुम, विजय कुमार चौधरी,प्रो इश्तियाक अहमद,कालिशचंद्र झा, शिवनाथ ठाकुर, मो अब्दुल दैयाम हासिम, कौशल किशोर चौधरी, अजय कुमार राय, रणधीर सेन, अजहर खुर्शीद गुड्डू, सतेंद्र पासवान, सुरेंद्र कुमार महतो, सुरेंद्र मिश्रा, कपिलदेव झा, प्रफुल्ल चन्द्र झा, सुरेश चंद्र झा,सुनील झा,मो सबीर, ललन कुमार झा, फ़ैज़ी आर्यन, अशोक प्रसाद, अविनाश झा,भास्कर चौधरी, बालेश्वर सिंह, आलोक कुमार झा, महसूद अहमद, श्रीराम मंडल, अमलेंदु पासवान, बिनोद झा, सोमनाथ कामत, बिनय झा, ओम प्रकाश सिंह, राजकमल सिंह, प्रो अनिलनाथ झा, सुबोध कुमार झा, मनोज साफी आदि सैकड़ों लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं: