कविता : बंद पिंजरों में कैद बेटियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 12 मार्च 2023

कविता : बंद पिंजरों में कैद बेटियां

बंद पिंजरों में कैद बेटियां,


चीखती रहती चिल्लाती रहती,


हमें बाहर निकालो,


संसार हमें भी देखना है,


पर ये संसार क्या जाने बेटियों का प्यार,


उनको तो बेटो से मतलब है,


उनको कौन समझा पाया,


बेटियों को अभिमान,


बंद पिंजरों में कैद बेटियां,


चीखती रहती चिल्लाती रहती,


एक बेटी ही तो माँ होती है,


पर ये समाज कब समझेगा,


बेटियों का आधार ,


बेटियों को भी हैं जन्मसिद्ध अधिकार,


बेटियों को भी पंख लगाकर,


उड़ना है आसमान में, ऊंचाइयों को छूना है,


कुछ कर दिखाना हैं,


बेटियों को भी है जन्मसिद्ध अधिकार।।








Pooja-gadiya

पूजा गढ़िया

पोथिंग, कपकोट

बागेश्वर, उत्तराखंड

चरखा फीचर

कोई टिप्पणी नहीं: