बिहार : आजकल प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग चल रहा है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मार्च 2023

बिहार : आजकल प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग चल रहा है

Christian-news-patna
पटना. आजकल प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग चल रहा है. परंपरागत रूप से, सेप्टुआगेसीमा रविवार से ही लेंट के लिए तैयारी की शुरुआत कर दी गयी.12 फरवरी को सेक्सगेसिमा रविवार और 19 फरवरी को क्विनक्वेजिमा रविवार था.21 फरवरी को ‘गोस्त भूजा‘ का पर्व था.22 फरवरी को राख बुधवार था..26 फरवरी को दुख भोग का प्रथम रविवार था. 26 मार्च को दुखभोग का पांचवां रविवार है.2 अप्रैल को खजूर (खग्गी) रविवार है. 6 अप्रैल को मांण्डी थर्सडे है. 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. 8 अप्रैल को पुण्य शनिवार और 9 अप्रैल को ईस्टर रविवार है. एस.के.लॉरेन्स एवं अन्य पिछले बारह वर्षों की तरह इस वर्ष भी लेन्ट पीरियड (चालीसा) के दौरान सम्भवत: बुधवार तथा शुक्रवार के दिन चर्च तथा भक्त जनों के निवास स्थान पर प्रभु येसु के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत तथा प्रार्थना का कार्यक्रम कर रहे हैं.जो 22 फरवरी से शुरू हो गया है.कुर्जी पल्ली के भक्तजनों के घरों में यह भक्तिमय कार्यक्रम जारी है. विक्टर फ्रांसिस के द्वारा 07 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु के दुख भोग पर आधारित एक झांकी निकाली जाएगी. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुर्जी पल्ली की तरफ से गुड़ फ्राइडे( 7 अप्रैल 2023) के पुण्य बेला में प्रभु के दुखभोग पर आधारित एक झाँकी निकाली जाएगी.’यदि आप इस झाँकी में प्रभु येसु की भूमिका या अन्य किसी भी भूमिका को निभाना चाहते हैं तो कृपया  वाले 11 मार्च 2023 को शाम तक अपना नाम पल्ली कार्यालय में दे दें. आने वाले 12 मार्च 2023 को शाम पांच बजे कलाकारों का चयन और उसके बाद रिहर्सल शुरू किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: