आतंक फैलाने के लिए ISIS अब क्रिप्टो करेंसी से जुटा रहा फंड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

आतंक फैलाने के लिए ISIS अब क्रिप्टो करेंसी से जुटा रहा फंड

isis-cripto-currency
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने टेरर फंडिंग का एक नया हथियार तैयार किया है. टेरर फंडिंग के लिए ISIS का नया हथकंडा है ई-मनी. मतलब ISIS अपने आतंकियों को पैसे भेजने और फंड जुटाने के लिए क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहा है. ISIS का फंडिंग का ये नया तरीका जांच एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. जांच एजेंसी के लिए इस नेटवर्क को तोड़ना एक बड़ा चैलेंज है. जानकारी के मुताबिक, ISIS पहले हवाला कारोबारियों के जरिए पैसा अपने आतंकियों को एक देश से दूसरे देश में भेजा करता था, लेकिन हवाला कारोबारियों के ऊपर कसते शिकंजे को देखते हुए अब ISIS ने एक नया तरीका अपना लिया है. हाल ही में, एक मामले की जांच के दौरान फाइल हुई चार्जशीट में सामने आया है कि ISIS एक देश से दूसरे देश में अपने मॉड्यूल तक टेरर फंडिंग के लिए क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहा है।।

कोई टिप्पणी नहीं: