बिहार : JDU को एक और झटका, अब मीना सिंह का पार्टी से इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

बिहार : JDU को एक और झटका, अब मीना सिंह का पार्टी से इस्तीफा

  • कहा- नीतीश ने तेजस्वी को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, मैं विचलित हो गई

meena-singu-resign-jdu
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद मीना सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. पटना के मौर्या होटल में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीना सिंह ने इसकी घोषणा की है. मीना सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से वह अलग नहीं होना चाहती थीं, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने जंगलराज के युवराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है बिहार की जनता डर गई है. पुराने दौर की वापसी दिख रही है. जेडीयू के साथ मेरा रहना नाइंसाफी होता. मीना सिंह ने कहा कि 2014 में भी वह नीतीश कुमार के साथ रहीं जबकि बहुत सारे लोग छोड़ कर उन्हें चले गए. जेडीयू को उन्होंने कभी नहीं भूला. 2015 में भी बिहार में महागठबंधन बना, लेकिन आम-अवाम को इसलिए चिंता नहीं हुई क्योंकि पूरी मजबूती से नेतृत्व नीतीश कुमार के पास ही रहा. भ्रष्टाचार के छींटे सहयोगी दल पर लगे तो बिना देर किए नीतीश कुमार ने नाता तोड़ लिया. आज की स्थिति दूसरी और बहुत ही भयावह है।।

कोई टिप्पणी नहीं: