बिहार : चालीसा काल के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित 'मुसीबत' गायन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

बिहार : चालीसा काल के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित 'मुसीबत' गायन

Pray-god-yesu
पटना। एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित 'मुसीबत' नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक  03 मार्च 2023 (शुक्रवार) के दिन संध्या 06.30 पर प्रदीप केरोबिन के निवास स्थान शिवाजी नगर दीघा में संपन्न हुआ।इस भक्तिमय कार्यक्रम में हमेशा की तरह इस कार्यक्रम के संचालक तथा मुख्य गायक एस.के. लॉरेन्स के साथ क्लारेंस हेनरी, इग्नासिउस पीटर, प्रदीप केरोबिन के साथ उनका परिवार,ग्रेसी टुडडू,सुनील टुडडू,सोनू, मोनू ,रीता अगस्टीन, अलका पौल, रौड्रीक,सिमरन,प्रवीण शाह,रोजलिन, माग्रेट के नाम गायक के तौर पर उल्लेखनीय है।इस मुहल्ले के कई भक्तजन शामिल हुए। प्रदीप केरोबिन की पत्नी प्रेमा सेराफीन ने सभी गायकों तथा उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए सभी मानव के अच्छे स्वास्थ्य तथा विश्व शान्ति के लिये प्रार्थना की।आगन्तुकों ने बताया कि प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधीत यह गीत सुनकर बहुत ही अच्छा लगा।एस. के.लॉरेन्स ने प्रार्थना के दौरान अपने शहर, बिहार,देश तथा विश्व में शान्ति,परीक्षा देने वाले विघार्थियों की सफलता, अस्वस्थ लोगों की चँगाई, ईसाई समुदाय तथा समस्त मानव के अच्छे स्वास्थ्य,खुशहाली तथा सुरक्षा के लिये परमेश्वर से कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं: