बिहार : राहुल गांधी के खिलाफ BJP की राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

बिहार : राहुल गांधी के खिलाफ BJP की राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई : प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-defend-rahul-gandhi
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त किए जाने पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता यदि राजनीतिक प्रतिशोध या किसी अन्य कारण से इस तरह का काम होता है, तो मेरी नजरों में गलत है। न्यायालय ने यदि कोई फैसला दिया है तो उस पर तो कोई टिप्पणी कर नहीं सकता है, लेकिन न्यायालय की प्रक्रिया में एक प्रक्रिया ये भी है कि आप फ़ैसलें को चुनौती देने के लिए ऊपरी अदालतों में जा सकते हैं। सरकार को राहुल गाँधी को इसके लिए समय देना चाहिए था। नागरिक होने के नाते, आप चाहे भाजपा समर्थक हैं चाहे आप कॉंग्रेस समर्थक हैं हम सब को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस देश की सबसे बड़ी ताकत लोकतंत्र है। लोकतंत्र यदि कमजोर होगा तो आपका और आपके बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं होगा। आज आपके समर्थक दल की सरकार है तो आप खुशी जता रहे हैं लेकिन आप ये भूलिए नहीं कि कल को अगर आपकी सरकार चली जाएगी तब ये होगा तो आपको अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए लोकतंत्र मजबूत बना रहना चाहिए। उसके लिए जरूरी है कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं जो संविधान में अंकित है, उनका पालन ईमानदारी से होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: